गोरखपुर :आएआरपीएफ के डायरेक्टर जनरल अरुण कुमार मंगलवार को जनपद में थे. उन्होंने कहा कि रेलवे में अब टिकट के फ्राड पर भी रोक लगाया जा रहा है. फ्राड पर रोक लगाने से यात्रियों को आसानी से टिकट मिल जाएगा. अरुण कुमार ने यह भी बताया कि किसी भी बड़े स्टेशनों पर आतंकी घटना को नाकाम करने के लिए रेलवे ने फुलप्रूफ योजना तैयार कर रहा है. उसमें देश के 202 स्टेशन चिन्हित किए गए हैं.
आरपीएफ के डीजी ने बताया
अरुण कुमार ने कहा कि रेलवे स्टेशनों को सुरक्षित करने के क्रम में सबसे पहले उसका चारों तरफ से बाउंड्री वॉल से घिरा होना जरूरी है. इसलिए करीब आठ हजार किलोमीटर बाउंड्री वॉल बनाकर तमाम स्टेशनों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी. साथ ही स्टेशन पर जो भी निकास और प्रवेश द्वार अनुपयोगी लगेंगे उन्हें पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा.