गोरखपुर:राज्यसभा में सरकार ने बहुमत के साथ जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का ऐलान किया. अब जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष राज्य का दर्जा भी खत्म हो गया. इसके अलावा सरकार ने जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांटने का ऐलान भी किया. साथ ही जम्मू कश्मीर राज्य का विभाजन दो केंद्र शासित प्रदेशों के रूप में करने का प्रस्ताव किया गया है. संविधान के अनुच्छेद 370 के सभी खंड जम्मू कश्मीर में लागू नहीं होंगे. पूरे देश भर में इसे लेकर जश्न भी शुरू हो गया है.
धारा 370 हटाने पर देश में जश्न. धारा 370 हटाने पर देश में जश्न-
- मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में भी जगह-जगह जश्न का माहौल है.
- बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया.
- एक दूसरे का मुंह मीठा करते हुए कार्यकर्ताओं ने पटाखे भी फोड़े और मिठाई बांटी
पढ़ें- कश्मीर मुद्दे को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, जिलों में लागू हो सकती है धारा 144
बोले बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष-
- उपेंद्र दत्त शुक्ल ने बताया कि देश के लिए आज ऐतिहासिक दिन है.
- भारत को 15 अगस्त 1947 में आजादी मिली थी.
- भारत का एक हिस्सा कभी यह महसूस नहीं कर पाया कि हमारे देश का जम्मू कश्मीर हिस्सा है.
- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जिस परमिट सिस्टम के विरुद्ध, धारा 370 के विरोध में अपना बलिदान दिया था.
- आज माननीय नरेंद्र मोदी जी ने उनके उस शहादत पर पुष्पांजलि अर्पित की है.
एक विचारधारा की कार्यकर्ता के नाते आज हम सब गौरवान्वित हैं. जिन बिंदुओं को लेकर के भारतीय जनता पार्टी का जन्म हुआ जनसंघ बनी थी. आज उसका सर्वोच्च स्वरूप देखने को मिला है, मैं पीएम नरेंद्र मोदी जी और गृह मंत्री जी को संपूर्ण केंद्रीय मंत्रिमंडल को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.
-उपेंद्र दत्त शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी