उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः दौरे के दूसरे दिन तरकुलानी रेगुलेटर का लोकार्पण करेंगे सीएम योगी - गोरखपुर में विकास कार्य

कोविड-19 की दूसरी लहर थमने के साथ ही प्रदेश में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाए जाने की तैयारी की जा रही है. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखुर में हैं. दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी यहां जनसभा संबोधित करने साथ ही कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

सीएम योगी का गोरखपुर दौरा
सीएम योगी का गोरखपुर दौरा

By

Published : Jul 5, 2021, 7:54 AM IST

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में हैं. दौरे के दूसरे दिन आज मुख्यमंत्री जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी देवरिया सांसद रमापतिराम त्रिपाठी के घर जा सकते हैं, जहां वो उनके बेटे और संतकबीरनगर के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी को श्रद्धांजलि देंगे.

मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे तरकुलानी रेगुलेटर का लोकार्पण करने करेंगे. इस दौरान केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह भी उपस्थित रह सकते हैं. इसके बन जाने से खोराबार ब्लॉक के 45 गांवों की 32 हजार आबादी को लाभ मिलेगा. लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री आदर्श इंटर कॉलेज बेलवार में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

यहां से निकलकर मुख्यमंत्री योगी मुरारी इंटर कॉलेज में कुछ परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. यहां सहजनवां विधानसभा और उसके आसपास की विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास की तैयारी है.

पढ़ें-वाराणसीः पीएम मोदी के आगमन से पहले 39 परियोजनाओं की जमीनी हकीकत परखेंगे सीएम योगी

रमापतिराम त्रिपाठी के घर जाएंगे सीएम

मुख्यमंत्री योगी देवरिया के सांसद रमापतिराम त्रिपाठी के गांव झुड़िया तिवारी जाएंगे. जहां उनके बेटे व संतकबीरनगर के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी के असामयिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details