गोरखपुर:वैश्विक महामारी कोरोना से लोगों की जान बचाने के लिए अधिकारी पूरी तरह से सतर्क हैं. लॉकडाउन के बाद से ही ड्यूटी को लेकर पूरी तरह से समर्पित रहने वाले अधिकारियों ने लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करने में भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी क्रम में जिले में प्लाज्मा दान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में कोरोना से ठीक हुए अधिकारियों ने प्लाज्मा दान किया. इतना ही नहीं इन अधिकारियों ने लोगों को जागरुक भी किया.
बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज द्वारा आयोजित शिविर में कोरोना संक्रमण महामारी से जंग जीत चुके कोरोना योद्धाओं ने प्लाज्मा दान किया है. कोविड-19 के संक्रमण से गंभीर रूप से संक्रमितों के उपचार के लिए प्लाज्मा दान करने वाले कोरोना योद्धाओं का जिलाधिकारी ने उत्साह वर्धन किया है. वहीं इस मौके पर एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने भी प्लाज्मा दान कर लोगों को प्रेरित किया.
इस कार्यक्रम की शुरुआत पार्क रोड स्थित सीतापुर आई हॉस्पिटल के सीआरसी सभागार में वृहद कैंप लगाकर की गई. यहां पर प्लाज्मा दानदाताओं ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे कोरोना योद्धा जो संक्रमित होने के उपरांत ठीक हो चुके हैं उन्हें आगे आकर प्लाज्मा दान करना चाहिए, जिससे गंभीर रूप से संक्रमित व्यक्तियों का इलाज कर उनके जीवन की रक्षा की जा सके. वहीं अधिकारियों को प्लाज्मा दान करते हुए देख अन्य लोगों भी प्रेरित हुए.
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि जनपद में प्लाजमा थेरेपी के तहत फातिमा हॉस्पिटल में संक्रमितो का इलाज किया जा रहा है. ऐसे में जल्द ही बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भी इस थेरेपी के तहत गंभीर रूप से बीमार लोगों की जान बचाई जा सकेगी. इस थेरेपी से अन्य जगहों पर भी जान बचाई जा रही है और जनपद में भी कई लोगों की जान बचाई गई है. ऐसे में इस थेरेपी का प्रचार प्रसार करना जरूरी है. संक्रमितों से ठीक हुए लोगों को आगे आकर अपना प्लाज्मा दान करना चाहिए.
गोरखपुर: एसडीएम सदर ने प्लाज्मा दान कर लोगों को किया प्रेरित - गोरखपुर समाचार
यूपी के गोरखपुर में बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज द्वारा प्लाज्मा दान शिविर का आयोजन किया गया. यहां कोरोना से ठीक हुए अधिकारियों और लोगों ने प्लाज्मा दान कर लोगों को जागरुक किया. इस मौके पर एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने भी प्लाज्मा दान किया.
प्लाज्मा दान करने के बाद एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि जिला प्रशासन लगातार लोगों से कोरोनावायरस के प्रति जागरूक रहने की अपील कर रहा है. ऐसे में संक्रमित के साथ किसी प्रकार का कोई भेदभाव ना किया जाए और समय रहते जांच कराकर संक्रमित का इलाज कराया जाए. एसडीएम सदर ने बताया कि उन्होंने भी लक्षण दिखने पर तत्काल जांच कराई और अपने-आपको आइसोलेट कर लिया. इससे वह अपने परिवार और अपने साथ रहने वाले अन्य कर्मचारियों को सुरक्षित रख सके. प्लाज्मा दान करने से हम कई जिंदगियों को बचा सकेंगे.