गोरखपुर: सहजनवां एसडीएम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुज मलिक द्वारा शनिवार को मंडी परिसर का निरीक्षण किया गया. जहां उन्होंने सर्वप्रथम सचिव कार्यालय में रखे रजिस्टर को चेक किया, जिसके बाद उन्होंने किसानों द्वारा लाए गए अनाजों की देख-रेख और उन्हें सुरक्षित कैसे रखा जा रहा है, इस बारे में पूछताछ किया. उन्होंने नमी मापक यंत्र के बारे में पूछा और उसे चलाने के लिए कहा तो कर्मचारियों के पसीने छूट गए.
गोरखपुर: एसडीएम ने किया मंडी परिसर का निरीक्षण, खामियों को लेकर जताई नाराजगी - uttar pradesh news
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एसडीएम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मंडी परिसर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि मंडी परिसर में जो भी कमियां हैं, उन्हें अविलम्ब ठीक करें.
एसडीएम ने किया मंडी परिसर का निरीक्षण.
एसडीएम ने किया मंडी परिसर का निरीक्षण
- जिले के सहजनवां एसडीएम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मंडी परिसर का निरीक्षण किया.
- इस दौरान उन्होंने नमी मापक यंत्र को चलाने के बारे में कहा तो कर्मचारियों के पसीने छूट गए.
- उन्होंने किसानों द्वारा लाए गए अनाज की पक्की रसीद देने की पूछताक्ष की.
- इस दौरान कर्मचारियों ने कम्यूटर में नेट न चलने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया.
- इसके बाद मैडम ने मंडी परिसर में लगीं दुकानों का लाइसेंस चेक किया, जिसे दुकानदार दिखाने में असफल रहे.
- एसडीएम ने मंडी गेट के द्वारा आने वाली गाड़ियों को चेक करने, गेट पास, रजिस्टर इंट्री, गेट पर तैनात गेटमैन आदि चीजों के बारे में काफी गहनता से पूछताछ की.
- जिसपर सचिव ने कहा कि यह सारी चीजें हम फॉलो करते हैं.
- मैडम ने सचिव को हिदायत दी कि मंडी परिसर में जो भी कमियां हैं, उन्हें अविलम्ब ठीक करें.