गोरखपुर:जिले में स्कूल एसोसिएशन ऑफ गोरखपुर ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में पांच लाख रुपये की सहायता धनराशि दी है. यह धनराशि एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शाही और मंत्री हेमंत मिश्र के तत्वाधान में दिया गया. यह राशि गोरखपुर मंडल के कमिश्नर जयंत नार्लीकर को चेक प्रदान करके दिया गया.
स्कूल एसोसिएशन गोरखपुर ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दिया 5 लाख रुपये - गोरखपुर में लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में लॉकडाउन होने के कारण गरीब और असाहयों को खाने की सामाग्री उपलब्ध नहीं हो पा रही थी, जिससे कि उन्हें भूखे ही रहना पड़ता था. इस समस्या को दूर करने के लिए स्कूल एसोसिएशन ऑफ गोरखपुर ने पांच लाख रुपये की धनराशि देकर असहायों की मदद की है.
स्कूल एसोसिएशन गोरखपुर ने पांच लाख रूपये धनराशि से की सहायता
पांच लाख रूपये का दिया धनराशि
एसोसिएशन के संरक्षक सृंजय मिश्र, जी चंद्रा, जीएन सिंह समेत अन्य गणमान्य सदस्यों के निर्देश व सहयोग से राशि देने का प्रस्ताव रखा गया. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कमिश्नर को भरोसा दिलाया कि कोविड-19 के विरूद्ध खड़े सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, डॉक्टरों, नर्सों , पुलिस समेत सभी की मदद के लिए एसोसिएशन एकजुट होकर मदद करता रहेगा. एसोसिएशन ने कनक हरी अग्रवाल के देख-रेख में जरूरतमंदो को प्रतिदिन भोजन कराने की व्यवस्था की है.