गोरखपुर: सीएम योगी के शहर गोरखपुर में जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है. नगर निगम क्षेत्र के कई मोहल्लों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. कहीं पानी पहुंच भी रहा है तो वह काफी पीला और बदबूदार है, इससे लोग काफी परेशान हैं. फिलहाल, लोगों को इससे निजात मिलती नहीं दिखाई दे रही है. लोगों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद परेशान लोगों ने विधायक डॉ. राधा मोहनदास अग्रवाल का घेराव किया. जिसके बाद उन्होंने समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया है.
- गर्मी बढ़ने के साथ शहर और आस-पास के क्षेत्र में जलस्तर काफी नीचे पहुंच गया है.
- गोपालापुर, दाउदपुर, रसूलपुर जैसे इलाकों में हैंडपंप से भी पानी नहीं निकल रहा है.
- घरों में वाटर सप्लाई का पानी भी नहीं पहुंच रहा है.
- यह आलम सिर्फ एक-दो मोहल्लों में नहीं, बल्कि निगम क्षेत्र के दर्जनों मोहल्लों में बना हुआ है.
- वहीं जल निगम और निगम के अधिकारी बेपरवाह बने हुए हैं.
- इससे परेशान लोगों ने गुरुवार को विधायक डॉ. राधा मोहनदास अग्रवाल को अपनी पीड़ा सुनाई.
- इस पर उन्होंने अधिकारियों को काम में तेजी लाने की बात कही है.