उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: जिलाधिकारी व डीजीएम एसबीआई ने मोबाइल एटीएम सेवा को दी हरी झण्डी

गोरखपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लॉकडाउन के दौरान ग्राहकों की सहूलियत के लिए मोबाइल एटीएम सेवा की शुरुआत की है. इसके माध्यम से ग्राहक लॉकडाउन के दौरान लोग घर बैठे अब कैश निकाल सकते हैं.

जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन ने हरी झंडी दिखाकर मोबाइल एटीएम का शुभारंभ करते
जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन ने हरी झंडी दिखाकर मोबाइल एटीएम का शुभारंभ करते

By

Published : May 17, 2020, 12:30 PM IST

गोरखपुर: लॉकडाउन के दौरान भारतीय स्टेट बैंक अपनी सभी शाखाओं और एटीएम के माध्यम से अपने ग्राहकों को नकदी उपलब्ध करवाने के साथ-साथ अन्य बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवा रहा है. बैंक ने अपनी शाखाओं में साफ सफाई के इंतजाम के साथ सामाजिक दूरी का पुख्ता इंतजाम किया है. इसी कड़ी में शनिवार को एसबीआई ने मोबाइल एटीएम बैंकिंग की शुरुआत की, जिसका जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया.

स्टेट बैंक की मोबाइल एटीएम सेवा जरूरत के अनुसार शहर के विभिन्न इलाकों में अपनी सेवाएं देगा. वहीं मोबाइल एटीएम में स्वच्छता एवं सामाजिक दूरी बनी रहे इसका भी ध्यान रखा जाएगा. इस मोबाइल सेवा का शुभारंभ जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन व एसबीआई के डीजीएम पीसी बड़ौत ने फीता काटकर मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया.

मोबाइल एटीएम सेवा को मिली हरी झंडी.

इस मोबाइल एटीएम के जरिए शहरी क्षेत्रों के लोगों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी काफी सहूलियत मिलेगी. यदि उन्हें कैश की जरूरत होगी तो वह विभिन्न नंबरों पर कॉल करके इस मोबाइल एटीएम बैंक को स्वयं मंगा सकेंगे, जिससे वह आसानी से कैश निकाल सकेंगे. इस मोबाइल एटीएम में 1 दिन में 50 लाख रुपये का ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा. वहीं प्रवासी मजदूरों को ध्यान में रखते हुए उनके आने-जाने वाले रास्तों पर इसे रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details