गोरखपुरः विश्वभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस का असर अब गोरखपुर में बढ़ने लगा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या में यहां दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. इस दौरान चिकित्साकर्मियों की सुरक्षा के लिए उन्हें उच्च गुणवत्तायुक्त पीपीई किट की आवश्यकता होती है. इसी आवश्यकता को देखते हुये SBI ने मंगलवार को डीएम के. विजयेन्द्र पांडियन और सीएमओ श्रीकांत तिवारी को 200 पीपीई किट सौंपे.
उच्च क्वालिटी का है पीपीई किट
यह पीपीई किट 'सिट्रा सर्टिफायड' उच्च गुणवत्तायुक्त है, जिससे चिकित्साकर्मियों को विशेष सुरक्षा मिलेगी. SBI की इस पहल की सराहना करते हुए जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पांडियन ने कहा कि गोरखपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या के कारण पीपीई किट की काफी कमी महसूस की जा रही है, ऐसे में एसबीआई प्रबंधन ने सही समय पर पीपीई किट प्रदान कर कोरोना के खिलाफ निर्णायक जंग लड़ने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसके लिए हम उनके आभारी हैं.