गोरखपुर:गोरखपुर के चौरी चौरा में भाजपा गठबंधन के विजयी प्रत्याशी सरवन निषाद ने एक निजी मैरिज हाल में होली की पूर्व संध्या पर होली मिलन समारोह के आयोजन में हिस्सा लिया. इस आयोजन में भाजपा व स्थानीय निषाद पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. वहीं, अबकी निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के परिवार के लिए भी होली खास रही है. क्योंकि वो स्वयं एमएलसी हैं और उनके बड़े बेटे प्रवीण निषाद संतकबीरनगर से सांसद हैं तो वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव में उनके छोटे बेटे सरवन निषाद चौरीचौरा से विधायक निर्वाचित हुए हैं.
सरवन निषाद ने कहा- पद की लालसा नहीं, विकास हमारी प्राथमिकता - Sarwan Nishad says
गोरखपुर के चौरी चौरा में भाजपा गठबंधन के विजयी प्रत्याशी सरवन निषाद ने एक निजी मैरिज हाल में होली की पूर्व संध्या पर होली मिलन समारोह के आयोजन में हिस्सा लिया. इस आयोजन में भाजपा व स्थानीय निषाद पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. वहीं, अबकी निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के परिवार के लिए भी होली खास रही है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा गठबंधन के विजयी प्रत्याशी सरवन निषाद ने कहा कि अबकी चौरी चौरा में जनता ने चुनाव जीता है और हमारी प्राथमिकता विकास है. वहीं, सोशल मीडिया पर उनके परिवार व पार्टी में पद को लेकर उठे विवाद पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी व शीर्ष नेतृत्व की जिम्मेदारी है कि वो उन्हें किस पद के योग्य समझते हैं और क्या देते हैं. खैर, मुझे जनता ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे निभाऊंगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप