गोरखपुर:भटहट ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पंचायत परसौना में कोटेदार का चयन गहमागहमी के साथ सम्पन्न कराया गया. कोटेदार पद के लिए गांव के 6 प्रत्याशियों ने आवेदन दाखिल किया था, लेकिन बाद में दो ही प्रत्याशी बचे. चयनित प्रत्याशी सरिता यादव को 378 और प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को 149 लोगों का समर्थन मिला. इस दौरान आरोप-प्रत्यारोप होता रहा.
करीब एक साल पहले अनियमितता मिलने पर जिम्मेदार द्वारा गांव का कोटा निरस्त कर पड़ोसी गांव तरकुलहां कोटे में अटैच कर दिया गया था. लाभार्थी वहीं से राशन लाते हैं.
जनपद के गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसौना में गांव के पंचायत भवन पर कोटा चयन के लिए ग्रामवासियों की खुली बैठक बुलाई गई. चयन प्रक्रिया शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस बल के जवान भी मौजूद रहे. चयन प्रक्रिया शुरू हुई. तभी एक पक्ष ने सरकार द्वारा जारी शासनादेश का अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस व्यक्ति के परिवार से कोटे की दुकान निरस्त कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो, उसके परिवार का कोई भी सदस्य कोटा चयन के लिए आवेदन नहीं कर सकता है.
कोटा चयन के लिए नामित अधिकारी बीओपीआरडी तबारक अली ने कहा कि नए शासनादेश की जानकारी हमें नहीं हो पाई है. चयन प्रक्रिया के साथ ही प्रत्याशी के आपत्ति को उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया जााएगा.