गोरखपुरः बीजेपी के साथ मिलकर यूपी विधानसभा का चुनाव लड़े निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने कहा है प्रदेश में बनने जा रही सरकार में मोदी-योगी उन्हें जिस लायक समझेंगे वैसा पद देंगे. डिप्टी सीएम के पद के सवाल पर उन्होंने कहा कि मांगना कुछ नहीं है, मोदी-शाह जो कहेंगे वह करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने आरक्षण का लाभ देने के लिए तत्काल कदम उठाया यह बहुत बड़ी बात है. उनके समाज के लोग कमल के साथ हैं. यह मोदी-योगी नहीं भूल सकते. डॉ. संजय निषाद ईटीवी भारत से खास बातचीत कर रहे थे.
वह बोले कि यूपी चुनाव में निषाद पार्टी को बीजेपी गठबंधन में सोलह सीटें दी गई थी जिसमें 11 सीटें निषाद पार्टी जीतने में कामयाब रही. उनकी निगाहें मंत्रिमंडल में स्थान पाने में लगी है. डॉ. निषाद कहते हैं कि बीजेपी के प्रचंड बहुमत में निषाद पार्टी और अपना दल का बड़ा सहयोग है. इसका ख्याल बीजेपी रखेगी. वह अपने सहयोगियों को सम्मान देने में पीछे नहीं रहती है.