उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: लॉकडाउन के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के हाथों सेनेटरी पैड बंटवाएंगे सांसद रवि किशन - गोरखपुर में लॉकडाउन

यूपी के गोरखपुर में बीजेपी सांसद रवि किशन ने लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए अपने संसदीय क्षेत्र में घर-घर सेनेटरी पैड का वितरण करवाएंगे. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा यह घर-घर जाकर वितरित किया जाएगा.

gorakhpur lockdown news
सेनेटरी पैड बंटवाएंगे सांसद रवि किशन

By

Published : Apr 1, 2020, 10:13 AM IST

गोरखपुर: गोरखपुर के बीजेपी सांसद रवि किशन शुक्ला भले ही लॉकडाउन की वजह से मुंबई में फंसे हैं, लेकिन वह अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों, महिलाओं, बेटियों के जरूरत की चिंता भी कर रहे हैं. गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक असहज स्थिति में गुजर रही माताओं-बहनों के लिए आंगनबाड़ी संघ की प्रदेश अध्यक्ष गीतांजलि मौर्या के माध्यम से वह घर-घर सेनेटरी पैड का वितरण करवाएंगे.

आंगनबाड़ी संघ की प्रदेश अध्यक्ष मौर्या अपने सहयोगियों के माध्यम से पैड को माताओं-बहनों तक पहुंचाएंगी. जिसकी निगरानी सांसद रवि किशन की टीम भी करती रहेगी.

आंगनबाड़ी संघ अध्यक्ष के घर जाकर भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र सिन्हा, क्षेत्रीय मंत्री प्रदीप शुक्ला और अन्य कार्यकर्ताओं ने गीतांजलि मौर्य को यह जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा, कि इन्हें घर-घर पहुंचाने की जिम्मेदारी अब आंगनबाड़ी बहनों की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details