गोरखपुरः शहर की एक ग्रेजुएट महिला ने अपने बटुए में 1500 रुपये लेकर 10 वर्ष पहले खुद के पैरों पर खड़ें होने और कुछ अलग कर गुजरने के लिए साइकिल से निकली थी. इसके बाद देखते ही देखते वह मौजूदा दौर में एक सफल उद्यमी के रूप में जानी और पहचानी जाने लगी. आज उनका करीब 2 करोड़ के रुपये के टर्नओवर का व्यवसाय हो चुका है. इसके साथ ही उन्होंने सैकड़ों महिलाओं को रोजगार से जोड़कर, उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाया है. इस महिला उद्यमी का नाम संगीता पांडेय है. जिन्हें गोरखपुर महोत्सव 2023 में गोरखपुर रत्न से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उद्यमी संगीता पांडेय ने बताया कि जब वह घर से निकलती थी तो कई तरह की रोक टोक होती थी. उन्होंने कारोबार भी ऐसा चुना जो मिठाई का डिब्बा बनाने से शुरू हुआ. इसके लिए वह शहर की विभिन्न दुकानों पर साइकिल से जाती और संपर्क करती थीं. उनसे ऑर्डर की गुहार करती थीं. तब उन्हें दुकानदार भी अपना आर्डर नहीं देना चाहते थे. वह कहते थे कि आप महिला हैं साइकिल से चलती हैं, इस काम को करना बेहद कठिन है. समय से डिलीवरी नहीं दे पाने पर आपका धंधा भी चौपट होगा और हमारा व्यवसाय भी प्रभावित होगा.
संगीता पांडेय कहती हैं कि उन्होंने व्यवसायियों को भरोसा दिया और पहला छोटा आर्डर लेकर घर तक आने में सफल हुईं. निरंतर 8 घंटे परिश्रम के बाद उन्होंने अपने पहले आर्डर को पूरा करके समय से डिलीवरी दे दिया. इस दौरान उनका बच्चा भी उनके गोद में होता था. जिस बच्चे की वजह से वह कुछ प्राइवेट नौकरियों से बाहर की थीं. संगीता कहती हैं तभी उन्होंने ठाना था कि घर की दहलीज के अंदर रहते हुए, बच्चे परिवार, चूल्हा चौका को संभाल कर कुछ ऐसा काम करेंगी, जिसमें नाम शोहरत और पैसा भी आएगा और कुछ और महिलाओं को भी जोड़ने वह सफल हो सकेंगी. इसी कड़ी में आज वह जिस मुकाम पर हैं पूरा पूर्वांचल उन पर गर्व करता है.