उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राप्ती नदी के तट पर उकेरी गई अद्भुत आकृतियां, कलाकारों ने रेत पर दिखाया टैलेंट

गोरखपुर में रेत शिल्प की अद्भुत आकृतियों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का जलवा बखेरा. (Students made a figure on sand in Gorakhpur)

etv bharat
etv bharat

By

Published : Dec 8, 2022, 1:03 PM IST

गोरखपुर:रेत से अद्भुत आकृतियों को आकार देने की प्रतियोगिता गुरुवार को गोरखपुर में आयोजित की गई. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया.

छात्रों की आकृतियों को देखकर मन गदगद हो गया. राप्ती नदी के तट पर स्थित रेत के ढेर के बीच बाल कलाकारों ने अद्भुत आकृतियों को बनाया. इन आकृतियों (Sand art competition in gorakhpur) में रंग भी भरा गया था. जिस देखने वाले आश्चर्य में पड़ गए थे. गोरखपुर के महापौर सीताराम जायसवाल इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. तेरहवीं राज्य स्तरीय शिल्प प्रतियोगिता का यह आयोजन राप्ती नदी के पावन तट पर स्थित श्रीराम घाट पर किया गया था. जिसमें निगम के उप सभापति ऋषि मोहन वर्मा भी शामिल हुए.

रेत पर कलाकारों ने बनाया अशोक का स्तंभ
कलाकारों ने रेत पर उकेरी अद्भुत आकृतियां
आयोजक भास्कर गुप्ता के मौजूदगी में इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया. एक से बढ़कर एक कलाकृतियां (Sand crafts art in Gorakhpur) छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई. इस प्रतियोगिता में कानपुर विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों को प्रथम स्थान दिया गया. महापौर ने बताया कि सुरसा फाउंडेशन हर साल की तरह इस साल भी राज्य ललित कला अकादमी रेत शिल्प प्रतियोगिता का आयोजन कर शिल्पकारों का उत्साह बढ़ाने का मौका देता है.

सभी कलाकर अपनी कला का यहां प्रदर्शन (Artists carved figures on sand in Gorakhpur) करते हैं. राप्ती नदी के तट पर इस आयोजन में सामाजिक मुद्दों, राष्ट्रीय मुद्दों, संस्कृति पर भी आकृति बनाकर कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया है, जो बेहद खूबसूरत है.

पढ़ें-दूसरी ब्रांड का सर्फ लाया पति तो पत्नी ने बुला ली पुलिस, जानिए फिर क्या हुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details