गोरखपुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जिले में 114 जोड़ों ने शादी के लिए आवेदन किया था. जिसमें से पंजीकृत 92 जोड़ों का विवाह जिले के भटहट में स्थित पटेल इण्टर कालेज के खेल मैदान में विधि-विधान से सम्पन्न कराया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक महेंद्र पाल सिंह रहे.
वहीं अयोध्या में भी आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ. विवाह कार्यक्रम में कुल 243 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे.
दो ब्लॉक के 114 जोड़ों ने शादी के लिए किया था आवेदन
जिले के विकास खण्ड भटहट और पिपराइच क्षेत्र से सैकड़ों गांव से 114 जोड़े ने वैवाहिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए आवेदन किया था. जिसमें चार जोड़ा मुस्लिम परिवार के थे. जिनके निकाह के लिए अलग से खासा इन्तजाम किया गया था. मुस्लिम समुदाय के जोड़ों का निकाह अमवा जामा मस्जिद के इमाम काजी मुहम्मद शाहिद खान ने मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न कराया.
इसे भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: कई जोड़ों ने लिए फेरे, कुछ ने पढ़ा निकाह