उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सामूहिक विवाह: गोरखपुर में 92 तो अयोध्या में 243 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में - गोरखपुर ताजा समाचार

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत गुरुवार को गोरखपुर में कुल 92 जोड़ों ने शादी के फेरे लिए. वहीं अयोध्या में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 243 लोगों का विवाह संपन्न हुआ.

संपन्न हुआ सामूहिक विवाह

By

Published : Nov 15, 2019, 3:44 AM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जिले में 114 जोड़ों ने शादी के लिए आवेदन किया था. जिसमें से पंजीकृत 92 जोड़ों का विवाह जिले के भटहट में स्थित पटेल इण्टर कालेज के खेल मैदान में विधि-विधान से सम्पन्न कराया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक महेंद्र पाल सिंह रहे.

संपन्न हुआ सामूहिक विवाह.

वहीं अयोध्या में भी आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ. विवाह कार्यक्रम में कुल 243 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे.

दो ब्लॉक के 114 जोड़ों ने शादी के लिए किया था आवेदन
जिले के विकास खण्ड भटहट और पिपराइच क्षेत्र से सैकड़ों गांव से 114 जोड़े ने वैवाहिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए आवेदन किया था. जिसमें चार जोड़ा मुस्लिम परिवार के थे. जिनके निकाह के लिए अलग से खासा इन्तजाम किया गया था. मुस्लिम समुदाय के जोड़ों का निकाह अमवा जामा मस्जिद के इमाम काजी मुहम्मद शाहिद खान ने मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न कराया.

इसे भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: कई जोड़ों ने लिए फेरे, कुछ ने पढ़ा निकाह

इसे भी पढ़ें:- डीएम ने दिए आदेश, सामूहिक विवाह से पहले जमा कराने होंगे जन्म प्रमाणपत्र

अयोध्या में आयोजित हुआ सामूहिक विवाह कार्यक्रम
जिले के मिल्कीपुर उपखंड में कुल 243 जोड़ों का एक साथ सामूहिक विवाह हुआ. यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए स्थानीय विधायक ने नवविवाहित दंपति को अनमोल उपहार दिया.

मिल्कीपुर ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस मौके पर पहले से पंजीकृत 201 जोड़ों का विवाह कराया गया. इस दौरान 42 जोड़ों ने तत्काल पंजीकरण कराकर विवाह करवाया गया. इस तरह कुल 243 जोड़ों का विवाह एक साथ संपन्न कराया गया.

इसे भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का सच, सड़क पर बैठकर वर-वधुओं ने किया भोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details