गोरखपुर:किसानों, नौजवानों के साथ पिछ्ड़े समाज के लोगों को जगाने के लिए प्रदेश की यात्रा पर निकले समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार हो या फिर प्रदेश की योगी सरकार, दोनों सरकारों ने किसानों, नौजवानों के साथ बड़ा छलावा किया है. उन्होंने कहा कि सरकार एमएसपी लागू करने की बात करती है, लेकिन किसानों को इसका वाजिब हक नहीं मिलता. नौजवान बेरोजगार हैं उनके लिए रोजगार की व्यवस्था नहीं है.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि बीजेपी सरकार प्रदेश की जनता और किसानों को धोखा दे रही है. इस सरकार में महंगाई चरम पर है. विकास के नाम लूट-खसोट जारी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को अगर किसानों की चिंता होती तो सालभर से देश के किसान दिल्ली और यूपी के बॉर्डर पर डेरा डालकर अपने हक की लड़ाई के लिए आंदोलन नहीं करते. उन्होंने कहा कि जितनी दोषी बीजेपी है उससे कम दोषी कांग्रेस पार्टी भी नहीं है. आजादी के बाद सरदार पटेल ने किसानों के कल्याण के लिए कई आंदोलन किए, लेकिन किसानों को कांग्रेस की सरकार में भी कोई लाभ नहीं मिला और न ही बीजेपी की सरकार में. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को इसकी कीमत सत्ता गवांकर देनी पड़ेगी.
नरेश उत्तम ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में किसानों के लिए बाजार खुले थे. सरकार फसलों की कीमत जो भी तय करें, लेकिन किसान अपनी फसल को अपने मूल्य के साथ बेचने को स्वतंत्र था. किसानों की मोदी सरकार की किसान कल्याण निधि दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी-योगी किसानों का क्या कल्याण करेंगे. देश की आजदी से लेकर आजतक किसान सबका कल्याण कर रहा है. लोगों का पेट किसान की मेहनत से उपजे फसल से होता है.