गोरखपुर:गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने को लेकर समाजवादी पार्टी गोरखपुर महानगर के नवनियुक्त अध्यक्ष केके त्रिपाठी ने कहा कि योगी अयोध्या से विधानसभा चुनाव हार रहे थे. इसी लिए वो डर से अयोध्या छोड़कर गोरखपुर लौट आए हैं. लेकिन वो इस बात को नहीं जानते कि गोरखपुर ऐसा क्षेत्र है, जिसने पूर्व में भी एक मुख्यमंत्री को मनीराम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हराने का काम किया था. योगी के साथ भी कुछ ऐसा ही होने वाला है.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अपनी पूर्व की तैयारियों के बल पर गोरखपुर सदर समेत जिले की 9 विधानसभा सीटों में अधिकांश पर जीत हासिल करने जा रही हैं, जिसमें सदर विधानसभा की सीट भी शामिल है. जिस पर योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं. खुद को ब्राह्मण चेहरे के रूप में चुनाव के वक्त सपा अध्यक्ष के रूप में महानगर की जिम्मेदारी पार्टी की ओर से दिए जाने को केके त्रिपाठी ने कहा कि वह सपा के समर्पित कार्यकर्ता हैं.
वहीं, पूर्व में भी विभिन्न पदों पर रहते हुए प्रदेश कार्यकारिणी में भी उनको काम करने का अनुभव है. यही वजह है कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, वो उसका बखूबी निर्वहन करेंगे. कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने आगे कहा कि योगी या भाजपा दोनों ने गोरखपुर के लिए किया क्या है? मदन मोहन मालवीय कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने से लेकर, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 500 बेड का बच्चों का अलग से अस्पताल, एम्स के लिए जमीन, शहर से लेकर जिले के अंदर 14 पुल का निर्माण समाजवादी पार्टी की सरकार में हुआ है.