गोरखपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में पीडीए जीतेगा और एनडीए की बड़ी हार होगी. PDA गठबंधन में कोई आए या ना आए, इसका गठबंधन जनता के साथ हो चुका है. इसलिए PDA की जीत पक्की है. भाजपा जिस प्रकार से भेदभाव की राजनीति कर रही है, वह जनता देख रही है. मदद देने में भी भाजपा का भेदभाव साफ दिखाई दे रहा है.
अखिलेश यादव शनिवार को गोरखपुर में जननायक कर्पूरी ठाकुर महारैली को संबोधित कर रहे थे. सहजनवा में आयोजित इस रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा, एक तरफ संविधान बचाने वाले लोग हैं तो दूसरी तरफ वह लोग खड़े हैं जो संविधान को मिटाना चाहते हैं. ऐसे लोग हजारों साल से उन्हें गालियां दे रहे हैं. लेकिन, समय और जनता सबका हिसाब करती है. सभा को संबोधित करने के बाद अखिलेश पत्रकार वार्ता में भी भाजपा पर हमलावर बने रहे.
प्रदेश की कानून व्यवस्था बेपटरी हो गईःअखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी है. मुख्यमंत्री के शहर में ही अपराध चरम पर है. महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति अपराधियों पर लागू दिखाई देती हैं. क्योंकि, यह अपराधी कहीं भी अपराध कर आसानी से निकल लेते हैं. प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा ठप है. सरकार बताए कि उसने क्या कोई नया जिला अस्पताल बनाया.
गोरखपुर एम्स के लिए क्या बोले अखिलेशःअगर एम्स और मेडिकल कॉलेज बनाया तो उसमें व्यवस्थाएं अभी तक ठीक क्यों नहीं हो पाईं. गोरखपुर एम्स बदहाली के दौर से गुजर रहा है. युवाओं के पास नौकरी नहीं है. सरकार ने रोजगार देने का कोई उपाय ही नहीं किया. अखिलेश ने हैरानी जाताई कि गोरखपुर अभी एक्सप्रेस-वे से जुड़ नहीं पाया है. यही नहीं उन्होंने 90 किलोमीटर की सड़क को 6000 करोड़ में बनाए जाने पर भी सवाल खड़ा किया.