उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव बोले, लोकसभा चुनाव 2024 में PDA जीतेगा एनडीए हारेगा, भाजपा बंद करे भेदभाव की राजनीति

Akhilesh Yadav Gorakhpur Visit : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गोरखपुर में जननायक कर्पूरी ठाकुर महारैली में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. यहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा और यूपी सरकार को आड़े हाथ लिया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और कुर्सियां तोड़ीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 5:23 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 5:35 PM IST

गोरखपुर में जननायक कर्पूरी ठाकुर महारैली को संबोधित करते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

गोरखपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में पीडीए जीतेगा और एनडीए की बड़ी हार होगी. PDA गठबंधन में कोई आए या ना आए, इसका गठबंधन जनता के साथ हो चुका है. इसलिए PDA की जीत पक्की है. भाजपा जिस प्रकार से भेदभाव की राजनीति कर रही है, वह जनता देख रही है. मदद देने में भी भाजपा का भेदभाव साफ दिखाई दे रहा है.

अखिलेश यादव की सभा में मौजूद समर्थक.

अखिलेश यादव शनिवार को गोरखपुर में जननायक कर्पूरी ठाकुर महारैली को संबोधित कर रहे थे. सहजनवा में आयोजित इस रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा, एक तरफ संविधान बचाने वाले लोग हैं तो दूसरी तरफ वह लोग खड़े हैं जो संविधान को मिटाना चाहते हैं. ऐसे लोग हजारों साल से उन्हें गालियां दे रहे हैं. लेकिन, समय और जनता सबका हिसाब करती है. सभा को संबोधित करने के बाद अखिलेश पत्रकार वार्ता में भी भाजपा पर हमलावर बने रहे.

अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी का चिह्न भेंट किया गया.

प्रदेश की कानून व्यवस्था बेपटरी हो गईःअखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी है. मुख्यमंत्री के शहर में ही अपराध चरम पर है. महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति अपराधियों पर लागू दिखाई देती हैं. क्योंकि, यह अपराधी कहीं भी अपराध कर आसानी से निकल लेते हैं. प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा ठप है. सरकार बताए कि उसने क्या कोई नया जिला अस्पताल बनाया.

सभा के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए कुर्सियां तोड़ीं.

गोरखपुर एम्स के लिए क्या बोले अखिलेशःअगर एम्स और मेडिकल कॉलेज बनाया तो उसमें व्यवस्थाएं अभी तक ठीक क्यों नहीं हो पाईं. गोरखपुर एम्स बदहाली के दौर से गुजर रहा है. युवाओं के पास नौकरी नहीं है. सरकार ने रोजगार देने का कोई उपाय ही नहीं किया. अखिलेश ने हैरानी जाताई कि गोरखपुर अभी एक्सप्रेस-वे से जुड़ नहीं पाया है. यही नहीं उन्होंने 90 किलोमीटर की सड़क को 6000 करोड़ में बनाए जाने पर भी सवाल खड़ा किया.

प्रदेश में पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था चौपटःअखिलेश ने कहा कि प्रदेश में पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था चौपट है. विश्वविद्यालय में समय से सत्र नहीं चल रहे हैं. किसान अलग परेशान हैं. महंगाई चरम पर है. हालांकि, राम मंदिर पर जब सवाल हुआ तो वह बहुत बारीकी से जवाब दिए. कमलनाथ के लिए उन्होंने कहा कि जिनके नाम में ही कमल हो उनकी विचारधारा आप समझ सकते हैं. उनका इतिहास उठा कर देखिए.

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अखिलेश ने क्या कहाःलोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर समाजवादी पार्टी के रुख को स्पष्ट करते हुए अखिलेश ने कहा कि प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर उनकी पार्टी अपनी तैयारी कर रही है. संगठन को मजबूत किया जा रहा है. गठबंधन में सीट जिसके भी हक में आए लेकिन चुनाव को मजबूती से लड़ने के लिए संगठन का वहां खड़ा होना जरूरी है. संगठन जब होगा तभी खुद के लिए और सहयोगी के लिए मदद की जा सकेगी.

दस साल बाद अखिलेश ने किसी जातीय सम्मेलन में हिस्सा लियाःअखिलेश किसी जातीय सम्मेलन में करीब 10 वर्ष के अंतराल पर दिखाई दिए हैं. नाई महासभा की इस रैली के माध्यम से समाजवादी पार्टी ने पूरे पूर्वांचल में खुद को पहुंचाने का काम किया है तो पिछड़ों की राजनीति को हवा देने में भी यह सम्मेलन सपा के दृष्टिकोण से कारगर साबित हुआ है. रैली में भीड़ और उत्साह भी खूब दिखाई दिया.

ये भी पढ़ेंः दिसंबर में अखिलेश यादव का जेल जाना तय, एआईएमआईएम नेता ने की भविष्यवाणी

Last Updated : Nov 4, 2023, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details