गोरखपुरः समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सरकार में मंत्री रहे ओमप्रकाश सिंह (Om Prakash Singh) ने सोमवार को योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह सरकार राजनीतिक द्वेष में कार्य कर रही है. जिनके ऊपर एक भी मुकदमा इस सरकार से पहले दर्ज नहीं थे. ऐसे सम्मानित और खानदानी लोगों को भू माफिया और अपराधी बनाकर गैंगस्टर की कार्रवाई के तहत उनकी चल अचल संपत्ति को जप्त कर रही है. सरकार ऐसे लोगों पर आपराधिक मामला दर्ज कर उन्हें प्रताड़ित कर रही है. गोरखपुर प्रेस क्लब (Gorakhpur Press Club) में मीडियाकर्मियों से बातचीत कर जिले में घटी कई घटनाओं की रिपोर्ट संकलित करने तथा अपने 3 सदस्यीय टीम के साथ पहुंचे थे. जिन्हें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भेजा था.
सोमवार को पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि यह सरकार, सरकार के रूप में नहीं बल्कि एक गिरोह के रूप में काम कर रही है. सरकार अपने विरोधियों का उसमें भी खासकर समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए लोगों को अपने निशाने पर ले रही है. यादव जाति की तो यह सरकार शत्रु बन गई है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर जिले में अपराधी हत्या करने से पहले हत्या करने की नियत बयां करते हैं. उसका वीडियो वायरल होता है. जिसकी हत्या करने की बात की जाती है. उसकी हत्या भी वह कर देते हैं. फिर भी पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कुछ नहीं करती. उन्होंने कहा कि खानदानी समाजवादी और जमीन जायदाद से मजबूत जवाहर यादव को ब्लाक प्रमुख के एक चुनाव से दूर करने में सफल हुई योगी सरकार अब उन्हें गैंगस्टर का अपराधी बनाकर उनकी पूरी संपत्ति को जब्त करने में जुट गई है. उनके बेटों को भी फर्जी मुकदमों में फंसा रही है. जिनके खिलाफ इससे पहले 151 जैसी धाराओं में भी मुकदमा पंजीकृत नहीं थे. पूर्व मंत्री ने कहा कि जवाहर यादव (Jawahar Yadav) मौजूदा समय में गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. वह अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. ऐसे में योगी की पुलिस और कानून व्यवस्था ऐसे लोगों को जमींदोज करने पर तुली है. विधायक ओम प्रकाश ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग इस उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करेंगे. वह जो रिपोर्ट तैयार करके ले जा रहे हैं. उससे राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराएंगे. उनका जैसा निर्देश प्राप्त होगा. उसके अनुकूल सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी.