उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में कम मतदान से उत्साहित सपाई लगे EVM की सुरक्षा में, 24 घंटे निगरानी को बनीं तीन टीमें

नगर निकाय चुनाव में कम मतदान से उत्साहित समाजवादी पार्टी ने EVM की सुरक्षा के लिए तीन टीमें बनाई है. ये तीनों टीमें 24 घंटे EVM की निगरानी करेंगी.

EVM की सुरक्षा में
EVM की सुरक्षा में

By

Published : May 5, 2023, 6:31 PM IST

गोरखपुर:स्थानीय निकाय चुनाव के 4 मई को संपन्न हो जाने के बाद, महापौर की सीट जीतने की उम्मीद सपा लगाई बैठी हुई है. मतदान का प्रतिशत काफी कम होने और नगर निगम की सीमा में शामिल हुए नए क्षेत्रों में, अधिकतम मतदान को समाजवादी पार्टी अपने लिए लाभकारी मान रही हैं. यही वजह है कि वह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त होकर गोरखपुर विश्वविद्यालय में ईवीएम के रखरखाव के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए अपने 18 सदस्यों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगा दी है. समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार ने किसी भी प्रकार से ईवीएम में छेड़छाड़ या हेरा फेरी न हो, इसके लिए यह कदम उठाया है. जिसकी बड़ी जिम्मेदारी महापौर की प्रत्याशी रहीं काजल निषाद के चुनाव एजेंट निभा रहे हैं.

गोरखपुर विश्वविद्यालय के संवाद भवन और वाणिज्य संकाय में ईवीएम मशीनों को सुरक्षित रखा गया है. जहां की निगरानी पुलिस फोर्स भी कर रही है, लेकिन समाजवादी पार्टी अपनी टीम के माध्यम से इस पर निगाह बनाए हुए हैं. परिसर में ईवीएम सुरक्षा में मौजूद समाजवादी पार्टी के जिला सचिव और महापौर प्रत्याशी काजल निषाद के चुनाव एजेंट खरभान यादव ने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार ने विश्वास खो दिया है. वह कब कहां मनमानी कर दे इसका कोई भरोसा नहीं है. इसलिए उन्हें ईवीएम की सुरक्षा करनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदाता सूची में भी बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली है.

अंदर और बाहर की सूची में हेरफेर था. सैकड़ों नाम सूचियों से विभिन्न वार्डों में गायब थे, जो समाजवादी पार्टी के थे. लेकिन, मतदान जिन स्थितियों को दर्शा रहा है उससे समाजवादी पार्टी की जीत सुनिश्चित लग रही है. यही वजह है कि ईवीएम में छेड़छाड़ की संभावना भी व्यक्त की जा रही है. जिससे समाजवादी पार्टी को इस पर निगरानी और सुरक्षा के लिए खुद को तैयार करना पड़ा है. वहीं, सपा महापौर प्रत्याशी के चुनाव एजेंट खरभान यादव ने कहा कि 24 घंटे में तीन शिफ्ट में 6-6 सदस्यों की टीम इसकी निगरानी करेगी. किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में जिला अध्यक्ष को इस बात की जानकारी दी जाएगी, जिससे तत्काल मामले को संभाला जा सके.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी बोले, पहले यूपी में दंगा होता था, आज कांवड़ यात्रा निकलती है

ABOUT THE AUTHOR

...view details