उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: निषाद पार्टी को किनारे कर सपा ने घोषित किया प्रत्याशी

गोरखपुर में समाजवादी पार्टी ने मौजूदा सांसद प्रवीण निषाद को टिकट न देकर पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद को प्रत्याशी घोषित किया है. यह फैसला पार्टी ने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद द्वारा सपा-बसपा गठबंधन से खुद को अलग करने के बाद लिया है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते सपा जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव.

By

Published : Mar 30, 2019, 1:07 PM IST

Updated : Mar 30, 2019, 1:19 PM IST

गोरखपुर: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.संजय निषाद द्वारा सपा-बसपा गठबंधन से खुद को अलग करने और भाजपा के पाले में जाकर खड़ा होने के बाद समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर की राजनीति में अपने नए चेहरे को उतार दिया है. मौजूदा सांसद इंजीनियर प्रवीण निषाद का टिकट काटते हुए पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद को पार्टी ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते सपा जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव.

राम भुआल के प्रत्याशी घोषित होने के बाद सपाइयों में खुशी की लहर है. सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन को ब्लैकमेल करने की कोशिश में लगे निषाद पार्टी के मुखिया को गठबंधन से बाहर कर पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने अच्छा फैसला लिया है. दरअसल राम भुआल प्रदेश कि सपा-बसपा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.


इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रहलाद यादव ने कहा कि पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का कहना है कि धोखा खा जाना पर किसी को धोखा मत देना. संजय निषाद ने सपा-बसपा गठबंधन को धोखा दिया है तो अब उन्हें राजनीतिक रूप से नुकसान पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी मजबूती के साथ राम भुआल को चुनाव लड़ाकर विजयी बनाएगी.

इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के पास निषाद नेताओं की कमी होगी लेकिन सपा के पास तो भरमार है. इस चुनाव में सपा भाजपा को बुरी तरह पटखनी देगी.

Last Updated : Mar 30, 2019, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details