गोरखपुर:अपने बेबाक अंदाज और विकास कार्यों को जनप्रिय वरिष्ठ भाजपा नेता व सहजनवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक शीतल पांडेय ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उनके ऊपर जो भरोसा जताया था, उसको वे पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़े हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष स्नेह मिलने से उनके क्षेत्र की सभी योजनाएं पूरी हो गई हैं. उन्होंने कहा कि जब वे विधायक चुने गए तो उनके क्षेत्र की सड़कें पूरी तरह से जर्जर और दुर्घटनाओं को दावत देने वाली थी. लेकिन आज सैकड़ों करोड़ के बजट से सड़कें इस तरह बनाई जा चुकी हैं कि अगर सिर पर दूध की मटकी रखकर महिला हाथ छोड़कर भी चले तो मटकी नहीं गिरेगी.
इसके अलावा उनके क्षेत्र में ऐसी जगहों पर पुलों का निर्माण कराया गया है, जिसकी जरूरत आजादी के बाद से महसूस की जा रही थी. पिछली कई सरकारों में उसके लिए आवाज भी उठाई गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ के सफल नेतृत्व व विकास को प्रतिबद्धता का फल है कि ये सभी कार्य आज पूरे हो चुके हैं.
सहजनवा में खुला आश्रम पद्धति विद्यालय व पॉलिटेक्निक कॉलेज
उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपने क्षेत्र की तमाम बड़ी परियोजनाओं को सिलसिलेवार तरीके से गिनवाया. विधायक ने कहा कि अटल आवासीय योजना के निर्माण से गरीब असहाय और बच्चियों को पढ़ने में मदद मिलेगी तो हरदी ग्राम सभा में पॉलिटेक्निक का निर्माण तकनीकी रूप से क्षेत्र की जरूरत को पूरा करेगा. सहजनवा विधानसभा क्षेत्र औद्योगिक ईकाइयों का बड़ा क्षेत्र है.
हालांकि, जब विधायक शीतल पांडेय से ईटीवी भारत ने सवाल किया कि उनके क्षेत्र की औद्योगिक ईकाइयां पूर्वांचल में रोजगार और उद्योगों की जरूरतों को पूरा करने में कितनी सफल हुई है तो उन्होंने इस बात को बड़े ही सहजता से स्वीकार किया कि सरकार किसी की भी रही हो यह औद्योगिक ईकाइयां अपने वादे पर खरी नहीं उतरी. जिन स्थानीय लोगों की जमीनों पर यह उद्योग खड़े हुए हैं, उन्हें और उनके परिवार के लोगों को भी यह रोजगार नहीं दे पाए.