गोरखपुर:गोरखपुर से देवरिया जाने वाले बाईपास सिंघाड़िया रोड पर बारिश का गंदा पानी आ जाने से आसपास रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जलमग्न इस हाईवे पर मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय समेत कई स्कूल और बैंक हैं, लेकिन फिर भी यहां के अधिकारी इसकी सुध नहीं लेते हैं.
गोरखपुरः सदर सांसद रवि किशन ने लगाई अधिकारियों को फटकार
गोरखपुर से देवरिया जाने वाली सड़क पर बारिश का पानी भर जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सांसद रवि किशन ने सड़क निरीक्षण किया और अधिकारियों को फटकार लगाई और निर्देश दिया कि जितनी जल्दी हो सके इस सड़क के पानी को हटाने का कार्य किया जाए.
बाईपास सिंघाड़िया रोड पर जमा बरसात का गंदा पानी
जलभराव से हो रही समस्याएं
- गंदे बदबूदार पानी से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं.
- सड़क से पानी हटने में हफ्ते लग जाते हैं.
- जलमग्न इस हाईवे पर मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय समेत कई स्कूल और बैंक स्थित हैं.
- बारिश होने से हाईवे पर 200 से 300 मीटर के दायरे में जलभराव हो जाता है.
गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन सीधे एयरपोर्ट से गोरखपुर-देवरिया बाईपास सिंघाड़िया पहुंचे और वहां का नजारा देखा कि लोगों को रोड पर चलने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. रवि किशन ने निरीक्षण किया और अधिकारियों को फटकार लगाई और निर्देश दिया कि जितनी जल्दी हो सके रोड का पानी हटाने का कार्य हो और इसमें कोई भी कमी पाई गई तो उस पर एक्शन लिया जाएगा.