गोरखपुर: रशिया और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर देश में गेहूं की खरीद पर पड़ रहा है. गेहूं खरीद के जिम्मेदार अधिकारी आरएफसी प्रेम रंजन सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि सरकारी एजेंसियों पर किसानों को गेहूं की बिक्री के लिए गांव में चौपाल लगाने की जरीरत पड़ रही है. मार्केटिंग और खाद्य विभाग के अधिकारी गांव में पहुंचकर किसानों को इसके लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.
आरएफसी प्रेम रंजन सिंह ने किसानों से आग्रह किया है कि उचित मूल्य और समय से गेहूं का भुगतान पाने के लिए सरकारी एजेंसियों पर बिक्री करें. आरएफसी का कहना है कि गेहूं व्यापारियों और बिचौलियों के हाथों में न पड़ें. रशिया-यूक्रेन युद्ध का सीधा असर गेहूं की खरीद बिक्री पर पड़ा है.
महंगाई की मार, LPG सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े, जानें नई कीमत