उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: लखनऊ में लूट करने वाला 5 हजार का इनामी लुटेरा मुठभेड़ में गिरफ्तार - गोरखपुर में लुटेरा गिरफ्तार

गोरखपुर पुलिस ने लखनऊ के शिवसखी ज्वेलर्स के यहां 2014 में लूटपाट करने वाले शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है. इसके ऊपर हत्या, हत्या के प्रयास और लूट सहित आर्म्स एक्ट के 11 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

5 हजार का इनामी लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार.
5 हजार का इनामी लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार.

By

Published : Apr 18, 2020, 10:40 AM IST

Updated : May 29, 2020, 4:21 PM IST

गोरखपुर: लखनऊ में साल 2014 में ज्वेलर्स की दुकान पर लूटपाट करने वाले शातिर लुटेरे को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके ऊपर गोरखपुर और लखनऊ में लूट के दौरान हत्या, हत्या के प्रयास समेत कई अन्य मामले भी दर्ज हैं. लखनऊ पुलिस ने उसके ऊपर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.

गोरखपुर में 15 अप्रैल को मोटरसाइकिल चोरी के दौरान वो CCTV कैमरे में कैद हो गया था, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. साथ ही पुलिस द्वारा उसके तीन अन्य साथियों की भी तलाश जारी है. सीओ वीपी सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा आज सुबह शातिर लुटेरे के तिवारीपुर इलाके के डोमिनगढ़ तिराहे के पास से गुजरने की सूचना मिली थी.

पुलिस पर फायर कर भागने का प्रयास
पुलिस नाकेबंदी करके वहां पर बदमाशों का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवक वहां से आते हुए दिखाई दिए. जब पुलिस ने दोनों को रोकने का प्रयास किया तो वे पुलिस पर फायर कर भागने लगे. पुलिस ने फायर करने वाले आरोपी को पकड़ लिया. जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया. सीओ कोतवाली वीपी सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान गोरखपुर के तिवारीपुर इलाके के इलाहीबाग के रहने वाले मेहताब के रूप में हुई है.

आरोपी ने लखनऊ में लूट को अंजाम दिया था
आरोपी के ऊपर तिवारीपुर में ही हत्या, हत्या के प्रयास और लूट सहित कई अन्य मामले भी दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी मेहताब ने कबूल किया है कि उसने अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर साल 2014 में लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में शिवसखी ज्वेलर्स के यहां लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

कई अन्य की पुलिस को तलाश
पुलिस की मानें तो मेहताब ने बताया कि जब पुलिस उसे ढूंढती है तो वह दिल्ली हरियाणा सहित नेपाल में जाकर छुप जाता है. पुलिस को मेहताब के गिरोह के सदस्य गोरखपुर के निजामपुर के रहने वाले ओसामा उर्फ मनोज तिवारी, उन्नाव जिले के रहने वाले रजनी सिंह उर्फ तन्वी उर्फ ब्रोनिका उर्फ संगीता उर्फ़ विक्की, बलरामपुर के पुरनिया तालाब इलाके के रहने वाले अकरम की पुलिस को तलाश है.

Last Updated : May 29, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details