उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: बीच रास्ते में बंद हुई रोडवेज बस, यात्रियों को लगाना पड़ा धक्का

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बैंगलोर से पहुंचे यात्रियों को लेकर जा रही बस बीच रस्ते में बंद हो गई, यात्रियों को उतर कर बस को धक्का देना पड़ा.

gorakhpur news
बस को धक्का लगाते प्रवासी मजदूर

By

Published : May 14, 2020, 9:16 PM IST

गोरखपुर: लॉकडाउन-3 के बीच रोजाना सैकड़ों प्रवासी मजदूरों को रोडवेज बसों से उनके गृहजनपद के लिए रवाना किया जा रहा है. इस दौरान जर्जर हालत होने पर भी रोडवेज की कुछ बसें संचालित की जा रही हैं. यह बसें बीच रास्ते में ही बंद हो जा रही हैं, जिससे यात्रा कर रहें प्रवासी मजदूरों को दो-चार होना पड़ रहा है.

यह नजारा यूपी के गोरखपुर जिले का है. बीच रास्ते में बस बंद हो गई. जैसै-तैसै यात्रियों ने बस को धक्का लगाया, तब जाकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सके.

बंगलौर से प्रवासी मजदूरों को लेकर आज सुबह श्रमिक स्पेशल ट्रेन गोरखपुर रेवले स्टेशन पहुंची. यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उनके जिले तक पहुंचाने के लिए बसों में बैठाया गया. रोडवेज की लगभग 60 बसें मजदूरों को विभिन्न जिलें में पहुंचाने के लिए लगाई गई हैं. कुछ बसों में जब यात्री बैठ गए उसके बाद बस स्टार्ट नहीं हुई. यात्रियों को उतर कर बस को धक्का लगाना पड़ा.


इस दौरान बेंगलुरु से आए एक मजदूर अंसार ने बताया कि उसे मुरादाबाद जाना है और मुरादाबाद जाने वाली बस स्टार्ट नहीं हो रही है, बस को स्टार्ट करने के लिए सभी यात्री मिलकर धक्का लगाए तब जाकर बस स्टार्ट हो सकी. वहीं, मौके पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मूकदर्शक बने देखते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details