गोरखपुर: गीडा थाना क्षेत्र में गोरखपुर लखनऊ राजमार्ग पर रेस्टोरेंट के सामने शनिवार की सुबह सड़क एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, उनकी डेढ़ साल की बच्ची की जान बच गई. बच्ची को भी खरोच और चोटे आई है. स्थानीय लोगों ने गीडा पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक युवक का आधार कार्ड बरामद कर उसकी पहचान संत कबीर नगर जनपद के बखिरा थाना क्षेत्र के बघौली कस्बे के रूप में की है.
पुलिस ने मृतक युवक के पिता दिनेश पाण्डेय को सूचना दी. पिता सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे. इसके बाद दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. फरार ड्राइवर की तलाश जारी है.
इसे भी पढ़े-पहले मारी टक्कर फिर बाइक से गिरी गर्भवती महिला को ट्रक ने कुचला, पांच माह पहले हुई थी शादी
रेशांत शेखर पांडेय (27) और पत्नी प्रीति (26) दोनों अपनी बेटी पृशा (उम्र डेढ़ वर्ष) को लेकर मोटरसाइकिल से गोरखपुर आ रहे थे. प्रीति की मां अन्नपूर्णा पांडेय ने बताया कि बेटी की शादी बांसगांव थाना क्षेत्र के पकड़ी दामोदर गांव में हुई थी. बेटी शनिवार को कानपुर जाने वाली थी. प्रीति को कुछ खरीदारी करनी थी, इसलिए वह सुबह अपने पति और बच्ची संग मुझसे मिलने के लिए निकाली थी. दोनों बच्ची को लेकर गीडा थाना क्षेत्र के दाना पानी रेस्टोरेंट के पास पहुंचे ही थे कि अचानक से एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी. मोटरसाइकिल ट्रक में फंस गई.
मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. ठोकर लगने से प्रीति के हाथ से बेटी पृशा छूटकर सड़क पर गिर पड़ी. इस दौरान उसे खरोच और चोट आई है. स्थानीय लोगों ने बच्ची को उठा लिया जिससे, वह दूसरी गाड़ी की चपेट में आने से बच गई. इस हृदय विदारक घटना को देखकर सभी की रूह कांप गई.फिलहाल, गीडा पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
यह भी पढ़े-हाथरस में तेज रफ्तार कार ने ऑटो में मारी टक्कर, नौ घायल, एक की हालत गंभीर