उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मतगणना में चौरीचौरी विधानसभा का सबसे पहले और चिल्लूपार का आखिरी में आएगा परिणाम, जानें कारण

By

Published : Mar 7, 2022, 4:39 PM IST

जिले की दो विधानसभा सीटों में सबसे पहले और आखिरी में परिणाम आने की संभावना. चौरीचौरा विधानसभा सीट का परिणाम सबसे पहले आने की उम्मीद. चिल्लूपार विधान सभा सीट का परिणाम सबसे आखिर में आएगा.

etv bharat
मतगणना में चौरीचौरी विधानसभा

गोरखपुर. विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद 10 मार्च को मतगणना होनी है. ईवीएम में बंद हो चुके प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इसी दिन होगा. हालांकि इस फैसले को देने के लिए गोरखपुर जिला प्रशासन ने मतगणना में जो तैयारियां कर रखीं हैं, उसके अनुसार जिले की दो विधानसभा सीटों में सबसे पहले और आखिरी में चुनाव परिणाम आने की संभावना है.

मतगणना में चौरीचौरी विधानसभा

चौरीचौरा विधानसभा सीट का परिणाम सबसे पहले आने की उम्मीद है जबकि चिल्लूपार विधान सभा सीट का परिणाम सबसे आखरी में आएगा. इसके पीछे मतदान की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए बूथों की संख्या के हिसाब से गणना होगी लेकिन प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में 14 की टेबल बनाए जाएंगे.

इसमें प्रत्येक टेबल पर एक बूथ की गणना होगी. यही समीकरण विधानसभाओं परिणाम आने का क्रम और समय तय करेगा. इसके आधार पर चौरीचौरा पहले और चिल्लूपार विधानसभा सीट का परिणाम आखिरी पायदान पर होता दिखाई दे रहा है.

जहां तक चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र की बात है तो यहां कुल 511 बूथ पर मतदान हुआ है. इसलिए इसका परिणाम सबसे बाद में आएगा जबकि 397 बूथ वाले चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र का परिणाम सबसे पहले आएगा. गोरखपुर विश्वविद्यालय के पांच विभिन्न विभागों में सुबह 8:00 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी जिसमें सबसे पहले डाकमतों की गिनती की जाएगी.

इसे भी पढ़ेंःUP Polls 2022: बीजेपी प्रत्याशी अलका राय ने डाला वोट, बोलीं- मुझे जनता का मिल रहा पूरा सपोर्ट

इसके बाद ईवीएम में पड़े मतों की गणना होगी. हर विधानसभा क्षेत्र में 14 टेबल होंगे. पहले चक्र में टेबल नंबर एक से 14 तक, क्रम से एक नंबर से 14 नंबर बूथ की ईवीएम मशीन लाई जाएगी. ईवीएम का मिलान किया जाएगा और उसी बूथ की गणना भी होगी. यह प्रक्रिया ऐसे ही आगे बढ़ती जाएगी.

निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बूथों की संख्या अधिक होने से चिल्लूपार विधानसभा की मतगणना 37 चक्रों तक चलेगी. यहां 36 चक्रों में 14 टेबल पर और 37वें चक्र में 7 टेबल पर मतगणना समाप्त होगी. इसी प्रकार कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र में मतगणना 33 चक्र में होगी. पिपराइच में भी 33 चक्र, गोरखपुर शहर में 34 चक्र, गोरखपुर ग्रामीण में 33 चक्र, सहजनवा में 33 चक्र, खजनी में 35 चक्र, बांसगांव में 34 चक्र और सबसे कम 29 चक्र की मतगणना चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र में होगी. मतगणना की तैयारियों में अधिकारी जुटे हैं तो ईवीएम की सुरक्षा में पुलिसकर्मियों के साथ प्रत्याशियों के एजेंट भी लगे हैं. मतगणना केंद्र पर तैयारियां पूर्ण की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details