उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: पुलिस लाइन में मनाया गया गणतंत्र दिवस

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में 71वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. मण्डलायुक्त ने पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस परेड की सलामी ली. समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों और आम नागरिक समेत अन्य विभागों के लोगों को सम्मानित किया गया.

By

Published : Jan 26, 2020, 2:19 PM IST

etv bharat
पुलिस लाइन में मनाया गया गणतंत्र दिवस.

गोरखपुर: पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस परेड की सलामी मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर ने ली. इस अवसर पर डीआईजी रेंज, डीएम, एसएसपी, एसपी सिटी, शहर के महापौर समेत सीओ और पुलिसकर्मी मौजूद रहे. पुलिस बल के साथ एसएसबी, अग्निशमन विभाग सहित अन्य बल के जवानों ने अपने-अपने करतबों का प्रदर्शन किया.

पुलिस लाइन में मनाया गया गणतंत्र दिवस.

जानिए क्या रहीं परेड की खास बातें

  • पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में 71वां गणतंत्र दिवस मनाया गया.
  • मण्डलायुक्त ने परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस परेड की सलामी ली.
  • समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित हुए.
  • डीआईजी रेंज, डीएम, एसएसपी समेत शहर के महापौर मौजूद रहे.
  • पुलिस, एसएसबी, अग्निशमन विभाग के जवानों ने करतब भी दिखाए.

समाज के लिए उत्कृष्ट काम करने वाले पुलिस के जवान, अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, आम नागरिकों को मंडलायुक्त ने प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया. कई स्कूलों से आए बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया.

गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ पर सभी लोगों को बधाई देना चाहता हूं. संविधान को हमने आज ही के दिन अपनाया था. मैं सभी से कहना चाहूंगा, कि जो संविधान में दी गई नीतियां है उन्हें फॉलो करना चाहिए. देश को अखंडित और एक करने का पूरा प्रयास करना चाहिए.
राजेश मोडक, डीआईजी रेंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details