गोरखपुर: जिले में रेमेडिसिविर इंजेक्शन जिलाधिकारी कार्यालय परिसर के आपदा प्रबंधन भवन से वितरित किया जा रहा है. यहां सैकड़ों की संख्या में इंजेक्शन लेने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. इंजेक्शन पाने के लिए सुबह से यहां मरीजों के परिजन कतार में खड़े हो जा रहे हैं. हालांकि यह इंजेक्शन केवल 100 लोगों को ही मिल पा रही है.
इंजेक्शन पाने में लोगों को लग रहे हैं 20 से 22 घंटे
गुरुवार को आपदा प्रबंधन कार्यालय पर आये लोग रेमेडिसिविर इंजेक्शन के लिए जद्दोजहद करते नजर आए. कतार में खड़े लोग इस दौरान एक दूसरे से काफी करीब और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए भी दिखाई दिए. बावजूद इसके इनके हाथ मायूसी ही लगी. जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में इस तरह की भीड़ का बढ़ना इस बात को दर्शाता है कि प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने, सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का पालन कराने को लेकर कितनी गंभीर है. इस दौरान लोगों की लापरवाही भी सामने आई हैं. इंजेक्शन पाने में लोगों को 20 से 24 घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है.