उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर विश्वविद्यालय: गणित में अनामिका ने किया कमाल, 8 मेडल हासिल कर मचाया धमाल - एमएससी गणित की छात्रा ने आठ मेडल हासिल कर बनाया रिकार्ड

गोरखपुर विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह में एमएससी गणित की छात्रा अनामिका उपाध्याय ने विश्वविद्यालय टॉप करके कुल 8 गोल्ड मेडल जीतकर रिकार्ड बना दिया. अनामिका आगे चलकर सिविल सेवा में जाना चाहती हैं, जिससे कि वह लोगों की अधिक से अधिक मदद कर सके.

8 मेडल हासिल कर बनाया रिकार्ड

By

Published : Oct 25, 2019, 7:34 AM IST

गोरखपुर: बेटियां अब चिकित्सा और विज्ञान के क्षेत्र से आगे निकल कर गणित के क्षेत्र में भी कमाल कर रही हैं. गोरखपुर विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह में अनामिका उपाध्याय नाम की छात्रा ने एमएससी गणित में पूरे विश्व विद्यालय को टॉप करके कुल 8 गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्ड बनाया है. शुरू से मेधावी रही अनामिका एक शिक्षक पिता की बेटी और चार बहनों में तीसरे नंबर पर है. गणित के प्रति इसका शुरू से रुझान था जिसको लगातार बेहतर करते हुए इसने विश्वविद्यालय स्तर पर सफलता का जो झंडा गाड़ा वह अपने आप में एक अमिट छाप छोड़ गई, जिसने पूरे परिवार का गौरव बढ़ा दिया हैं.

8 मेडल हासिल कर बनाया रिकार्ड.

इसे भी पढ़ें:- यूपी स्टेट मंडलीय जिम्नास्टिक चैंपियनशिप: मंत्री ने मेडल देकर बालिका खिलाड़ियों के छुए पैर

मेडल प्राप्त कर बेटी ने बढ़ाई शान
गोरखपुर विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह में कुल 138 गोल्ड मेडल दिए गए जो विभिन्न विभागों के टॉपर्स को मिले. जब अनामिका राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों गोल्ड मेडल हासिल करने के लिए मंच पर चढ़ी और राज्यपाल ने उसके गले में कुल 8 मेडल सफलता के पहनाई तो राज्यपाल भी गदगद हो उठीं. पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. खास बात यह भी रही कि इस दीक्षांत समारोह में 70% से ज्यादा बेटियां गोल्ड मेडल हासिल करने में सफल रही. अपनी सफलता पर अनामिका बेहद खुश है और वह आगे चलकर सिविल सेवा में जाना चाहती हैं. जिसके माध्यम से समाज के पीड़ितों को मदद पहुंचा सके. बेटी की सफलता पर पूरा परिवार खुशी से झूम उठा.

जानिए कौन-कौन से मिले मेडल
अनामिका उपाध्याय को जो मेडल मिले हैं उसमें क्रमशः विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, आचार्य विशंभर शरण पाठक स्मृति स्वर्ण पदक, श्रीमती हीरा कुमारी झा स्मृति स्वर्ण पदक, महादेव प्रसाद स्मृति स्वर्ण पदक, कुंवर नरेंद्र प्रताप सिंह स्मृति स्वर्ण पदक, आचार्य रेवती रमण पांडे स्मृति स्वर्ण पदक, प्रोफेसर के.बी. लाल स्मृति स्वर्ण पदक और पृथ्वी नाथ सिंह एवं कमला देवी स्वर्ण पदक सहित कुल आठ पदक प्राप्त कर खुशी से झूम उठी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details