गोरखपुरः अप्रैल माह की शुरुआत से ही कोरोनावायरस लगातार लोगों को डरा रहा है. ऐसे में दिन-प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. रविवार को जनपद में 1440 संक्रमित मिले और 5 लोगों की मौत हुई. यह आंकड़ा कहीं न कहीं जिला प्रशासन की तैयारियों और स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खोलता नजर आ रहा है.
अधिकारी नहीं उठा रहे फोन
जिले में अभी तक के कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 36481 है. होम आइसोलेशन और अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए संक्रमितों की संख्या 26565 है. जनपद में कुल मौतों का आंकड़ा 419 है और 9497 एक्टिव केस हैं. जिले में लगभग सारे अस्पतालों के बेड फुल हैं. ऑक्सीजन की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, कोई भी जिम्मेदार फोन नहीं उठा रहा है.