उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: सासंद रवि किशन ने सुनी कालेसर के ग्रामीणों की समस्या

उत्तर प्रदेश के गोरखुपर जिले में कालेसर स्थित सड़क निर्माण कार्य को लेकर हुए विवाद के बाद सासंद रवि किशन ने मौके पर पहुंचकर मामले का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मामले के निस्तारण का आश्वासन दिया.

रवि किशन, सांसद

By

Published : Sep 7, 2019, 2:04 PM IST

गोरखपुर:जिले के सहजनवां स्थित कालेसर जीरो प्वाइंट पर कुछ दिन पहले गांव का पानी और रास्ता रोक दिया गया था. इसके बाद ग्रामीणों ने सासंद रवि किशन से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौपा था. वहीं रवि किशन ने मौके पर पहुंचकर मामले का निरीक्षण किया और इसका जल्द से जल्द निस्तारण करने की बात कही.

सांसद रवि किशन ने दिया मामले के निस्तारण का आश्वासन.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर पहुंचे सांसद रवि किशन, गणेश भक्तों में भगवद्गीता का किया वितरण

सहजनवां स्थित कालेसर जीरो प्वाइंट पर हो रहे सड़क निर्माण कार्य को लेकर कुछ दिनों पहले कार्यदाई संस्था द्वारा गांव का पानी और रास्ता रोक दिया गया था. इसके बाद ग्रामीणों ने सांसद रवि किशन से मुलाकात कर संबोधित ज्ञापन सौंपा था. वहीं सांसद रवि किशन ने मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए शुक्रवार को मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया. यहां उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या सुनी और जल्द ही समस्या का निराकरण कराने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details