गोरखपुर:जिले से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन ने सोमवार को अपना मतदान मुंबई के गोरेगांव में किया. इसके बाद अपनी पत्नी प्रीति शुक्ला के साथ वह गोरखपुर प्रचार अभियान पर निकल पड़े. जैसे ही रवि किशन गोरखपुर पहुंचे उनके चाहने वाले और कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर ही स्वागत किया. इस दौरान रवि किशन ने कहा कि पूरे देश में मोदी लहर चल रही है. हर सीट पर नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं.
रवि किशन ने कहा- पूरे देश में चल रही है मोदी लहर - यूपी न्यूज
रवि किशन ने गोरखपुर एयरपोर्ट पर अपनी पत्नी के साथ मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके चुनावी अभियान में अब उनकी पत्नी भी पूरा रोल निभाएंगी. उन्होंने कहा कि मोदी ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में जो कहा वह किया है.
रवि किशन ने कहा कि मोदी ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में जो कहा वह किया है. कथनी-करनी में कोई फर्क नहीं रहा जिसका असर है कि आज पूरे देश में उनके नाम की लहर चल रही है. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी तो चुनाव लड़ रहा है असली पहचान तो कमल का निशान और नरेंद्र मोदी हैं.
रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने कहा कि गोरखपुर के लोगों की सेवा करने का संकल्प लेकर के हम लोग यहां आए हैं. मोदी और योगी जी के सम्मान की रक्षा लोकसभा चुनाव की जीत से होगी. जिस तरह से जनता के बीच में उत्साह है उससे यही लगता है कि रवि किशन भारी मतों से चुनाव जीत रहे हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि रवि किशन को लिट्टी चोखा पसंद है.