गोरखपुर:फिल्म अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रवि किशन का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. उसमें वे किसी से भोजपुरी में पसीना महकने और महकाने की बात कहते नजर आ रहे हैं. रवि किशन पर लॉकडाउन में मजदूरों के अपमान का आरोप लगाकर विपक्षी सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर खूब निशाना साध रहे हैं. रवि किशन ने इस पर सफाई देते हुए वीडियो को तीन साल पुराना बताते हुए विपक्षियों की साजिश करार दिया है.
वायरल वीडियो में उनकी कार में आगे की सीट पर प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाति सिंह दिखाई दे रही हैं. वहीं रवि किशन कार में ड्राइवर की सीट के पीछे वाली सीट पर दाहिनी तरफ बैठे दिख रहे हैं. उनके बगल में एक बच्चा और पीछे कुछ लोग बैठे हुए हैं. उधर से रवि किशन भोजपुरी में कहते दिख रहे हैं कि इसमें इतना लोग ठेला दिए हो. यानी बैठा दिए हो.’ उधर से जवाब आता है कि इसी में बैठे थे और आपके पीछे-पीछे-पीछे दौड़ रहे हैं, तो क्या करें.
इसके बाद वो शख्स भोजपुरी में ही कहता है कि कोई उतरने का मौका ही नहीं दिया. फिर एक शख्स सफाई देता है कि बाकी लोग बाद में आ गए. इसमें हम दो-तीन लोग ही पहले से थे. इसके बाद रवि किशन कहते हैं कि तुम लोगों का पसीना ऐसा महक रहा है कि क्या बोलें. उधर से एक शख्स कहता दिख रहा है कि कन्हैया भैया के लिए दिन-रात दौड़ना पड़ रहा है. फिर रवि किशन कहते हैं कि अरे तो तुम लोग हमको ही सुंघाओगे. उसके बाद वे भोजपुरी में ही वीडियो को बंद करने के लिए कहते हैं.