गोरखपुर:बीजेपी सांसद और फिल्मस्टार रवि किशन शनिवार को जिला कारागार पहुंचे. उन्होंने जेल में स्थापित शहीद रामप्रसाद बिस्मिल की मूर्ति का माल्यार्पण किया. इस दौरान स्थानीय सांसद ने कई लोगों की समस्याओं को सुना. इसके साथ ही निदान का आश्वासन भी दिया. मामलों से संबंधित अधिकारी को फोन कर समस्या का जल्द से जल्द निदान करने का निर्देश भी दिया.
गोरखपुर जेल पहुंचे सांसद रवि किशन, राम प्रसाद बिस्मिल शहीदी स्थल पर किया नमन - यूपी न्यूज
शहीद राम प्रसाद बिस्मिल को अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बगावत के इल्जाम में गिरफ्तार कर गोरखपुर जेल में रखा गया था. इसी जेल में उन्हें फांसी भी दी गई थी. जेल प्रशासन के दीवार बनवाने से शहीदी स्थल तक पहुंचने का आम रास्ता रुक रहा था. लोगों ने इसकी शिकायत सीएम योगी से की थी. फिलहाल जेल प्रशासन ने काम रुकवा दिया. स्थानीय सांसद रवि किशन इसी का जायजा लेने जेल पहुंचे थे.
रवि किशन जब शहीद राम प्रसाद बिस्मिल स्मारक पर पहुंचे तो भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि यह वीरों की धरती है. यहां का सांसद होने पर मुझे गर्व है. इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी को धन्यवाद दिया. उन्होंने जनता के लिए राम प्रसाद बिस्मिल के इस स्मरण स्थल को खुलवाया. उन्होंने कहा कि वह बचपन में राम प्रसाद बिस्मिल को पढ़ा करते थे. आज उन्हें माल्यार्पण करने का मौका मिला. रवि किशन वहां भी गए, जहां कारावास के दौरान पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को रखा गया था और फांसी दी गई थी. वहां के लोगों की शिकायत थी कि जेल प्रशासन उनका रास्ता रोक रहा है और वहां दीवार बनवा रहा है. इसको देखने के लिए सांसद रवि किशन खुद मौके पर पहुंच गए.
आज मेरे लिए बहुत ही गर्व का समय है. चुनाव जीतने के बाद मैं आना चाहता था पर समय का अभाव होने के कारण मैं यहां नहीं आ पाया. आज यहां आकर मुझे एक अलग ही अनुभूति हो रही है.
-रवि किशन, गोरखपुर बीजेपी सांसद