उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः बीजेपी सांसद रवि किशन ने संसद में उठाया गन्ना किसानों का मुद्दा - रवि किशन ने गन्ना किसानों के भुगतान का मामला उठाया

गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने किसानों की आवाज को सदन में रखते हुए केंद्र सरकार से गन्ना किसानों को तौल के साथ ही भुगतान करने की मांग की. साथ ही उन्होंने सदन को बाधित कर रहे सदस्यों से सदन की कार्यवाही में देश का पैसा और समय की कीमत समझने के लिए आग्रह किया.

सांसद रवि किशन.

By

Published : Nov 20, 2019, 5:01 AM IST

गोरखपुरः जिले के भाजपा सांसद और फिल्म स्टार रवि किशन ने संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन गन्ना किसानों के भुगतान का मामला उठाया. सांसद रवि किशन ने किसानों की आवाज को सदन में रखते हुए केंद्र सरकार से गन्ना किसानों को तौल के साथ ही भुगतान करने की मांग की. साथ ही उन्होंने गन्ना किसानों की समस्याओं पर कृषि राज्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया.

केंद्र सरकार से गन्ना किसानों के भुगतान की मांग
जिले के सांसद रवि किशन ने किसानों की आवाज को सदन में रखते हुए केंद्र सरकार से गन्ना किसानों को तौल के साथ ही भुगतान करने की मांग की. सांसद के सवाल के जवाब में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपला ने कहा कि सांसद का सुझाव बहुत ही महत्वपूर्ण है. सरकार इस दिशा में सकरात्मक कदम उठाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि आज तक जो सरकारे आई हैं, वह आज तक चीनी मिलों को बेच करके अपना जेब भरी हैं. गरीबों के पेट पर लात मारी है. यह सरकार हमेशा गरीबों के हित के बारे में सोचती है.

साथ ही कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि अभी गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिपराइच चीनी मिल का उद्घाटन किया है. इसके कारण वहां के तमाम लोगों को रोजगार मिलेगा और साथ ही चीनी उत्पादन भी बढ़ेगा. गन्ना किसानों को उनकी मेहनत का फल भी मिलेगा.

इस पर रवि किशन ने कहा कि मोदी और योगी सरकार गरीबों के हित की बात करती है. उनके विकास की बात करती है. उनके हितों को ध्यान में रखकर ही सभी कदम उठा रही है. साथ ही उन्होंने सदन में हल्ला कर बाधित कर रहे सदस्यों से आग्रह किया कि सदन की कार्यवाही में देश का पैसा और समय की कीमत समझना जरूरी है. इसलिए सदन को बाधित न किया जाए और सदन को सुचारू रूप से चलने में सभी मननीय सदस्यों का सहयोग जरूरी है.

इसे भी पढ़ें-सांसद रवि किशन ने संसद में उठाया कलाकारों की बदहाली का मुद्दा

ABOUT THE AUTHOR

...view details