गोरखपुरः जिले के भाजपा सांसद और फिल्म स्टार रवि किशन ने संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन गन्ना किसानों के भुगतान का मामला उठाया. सांसद रवि किशन ने किसानों की आवाज को सदन में रखते हुए केंद्र सरकार से गन्ना किसानों को तौल के साथ ही भुगतान करने की मांग की. साथ ही उन्होंने गन्ना किसानों की समस्याओं पर कृषि राज्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया.
केंद्र सरकार से गन्ना किसानों के भुगतान की मांग
जिले के सांसद रवि किशन ने किसानों की आवाज को सदन में रखते हुए केंद्र सरकार से गन्ना किसानों को तौल के साथ ही भुगतान करने की मांग की. सांसद के सवाल के जवाब में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपला ने कहा कि सांसद का सुझाव बहुत ही महत्वपूर्ण है. सरकार इस दिशा में सकरात्मक कदम उठाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि आज तक जो सरकारे आई हैं, वह आज तक चीनी मिलों को बेच करके अपना जेब भरी हैं. गरीबों के पेट पर लात मारी है. यह सरकार हमेशा गरीबों के हित के बारे में सोचती है.
साथ ही कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि अभी गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिपराइच चीनी मिल का उद्घाटन किया है. इसके कारण वहां के तमाम लोगों को रोजगार मिलेगा और साथ ही चीनी उत्पादन भी बढ़ेगा. गन्ना किसानों को उनकी मेहनत का फल भी मिलेगा.