गोरखपुर: सांसद रवि किशन ने गुरुवार को गोरखपुर में निर्माणाधीन भवनों, बौद्ध संग्रहालय के साथ ही होने वाले गोरखपुर महोत्सव स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सांसद ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. सांसद ने बौद्ध संग्रहालय की कई परियोजनाओं के कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विकास की योजनाओं पर अधिकारियों के साथ चर्चा की. रवि किशन ने कम्बल वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए गरीबों में कंबल वितरण किया.
रवि किशन ने गोरखपुर महोत्सव स्थल का किया निरीक्षण - gorakhpur mp ravi kishan
सांसद रवि किशन ने गुरुवार को गोरखपुर में बौद्ध संग्रहालय और गोरखपुर महोत्सव का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने गरीबों में कंबल वितरण किया.
बौद्ध संग्रहालय निरीक्षण के बाद सांसद रवि किशन 12 एवं 13 जनवरी को होने वाले गोरखपुर महोत्सव स्थल का भी निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान सांसद ने मुक्त काशी मंच और प्रेक्षागृह का निरीक्षण किया. उन्होंने महोत्सव की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम को समयबद्ध और नियोजित तरीके से सफल बनाएं. महोत्सव में सभी कार्यक्रमों का सफलता के साथ समापन किया जाए. सांसद ने कहा कि सभी तरह के स्थानीय कार्यक्रम आयोजित कराए जाएं और स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जाए. कोरोना का संकट है ऐसे में बड़ी ही सावधानी से सभी कार्यक्रम आयोजित कराए जाएं.
12 और 13 जनवरी को आयोजित होने वाले गोरखपुर महोत्सव की तैयारियां तेज हो गई हैं. इस बार अधिक से अधिक स्थानीय कलाकारों को ही मंच देने की तैयारी है. इस दौरान सदर सांसद ने कम्बल वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए गरीब महिलाएं और पुरुषों को कंबल वितरण किया.