गोरखपुरः बीजेपी सांसद रवि किशन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दिखाया गया है कि वे एक कार्यक्रम में कुर्सी पर बैठने के दौरान गिर गये. दरअसल, गोरखपुर में बिजली विभाग के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सांसद रवि किशन के साथ एक अजीबोगरीब हादसा हुआ. सांसद महोदय का बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर देवेन्द्र सिंह स्वागत कर रहे थे. जिसके बाद वे जब कुर्सी पर बैठने गये तभी अचानक गिर पड़े.
कुर्सी से कैसे गिरे बीजेपी सांसद रवि किशन, देखें वायरल वीडियो - गोरखपुर ख़बर
गोरखपुर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियों में दिखाया गया है कि एक कार्यक्रम में शामिल होने गये सांसद रवि किशन कुर्सी पर बैठने के दौरान गिर गये.
कुर्सी से गिरे सांसद
बीजेपी सांसद बिजली विभाग के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे. इसी दौरान उनके साथ ये हादसा हुआ. वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि रवि किशन जैसे ही कार्यक्रम में पहुंचे, उनको बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर ने स्वागत के रूप में एक साल दिया. जिसके बाद रवि किशन जैसे ही कुर्सी पर बैठने गये, अचानक गिर गये. हालांकि इस दौरान उन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं आयी है. बिजली विभाग का कार्यक्रम कैंट थाना इलाके के मोहद्दीपुर में आयोजित किया गया था.