उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: रवि किशन ने किया हनुमान मंदिर का भूमि पूजन, सैकड़ों लोगों को बनाया BJP का सदस्य - हनुमान मंदिर का भूमि पूजन

प्रदेेश के गोरखपुर जिले से भाजपा सांसद रवि किशन बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे. इस दौैरान उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर रवि किशन ने हनुमान मंदिर का भूमि पूजन किया. साथ ही भाजपा के सदस्यता अभियान में भी हिस्सा लिया.

रवि किशन ने गोरखपुर में किया हनुमान मंदिर का भूमि पूजन.

By

Published : Aug 15, 2019, 5:59 AM IST

गोरखपुर: भाजपा सांसद रवि किशन बुधवार को गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कुसहरा गांव में पंचमुखी हनुमान मंदिर का भूमि पूजन किया. इसके बाद उन्होंने पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया और लोगों से पौधे लगाने का आग्रह किया. इसके साथ ही रवि किशन ने कई अन्य कार्यक्रमों में शिरकत की. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने शहरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.

रवि किशन ने गोरखपुर में किया हनुमान मंदिर का भूमि पूजन.

सैकड़ों लोगों को दिलाई भाजपा की सदस्यता


रवि किशन ने गोरखपुर की जनता को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की बधाई दी. इस दौरान रवि किशन ने कहा कि मैं गोरखपुर और यहां की जनता के लिए निरंतर काम करता रहूंगा. गोरखपुर का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है. इस दौरान रवि किशन ने ऑनलाइन माध्यम से सैकड़ों लोगों को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण करें, क्योंकि बीजेपी के हाथों में ही देश का भविष्य सुरक्षित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details