उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोले रवि किशन, विरोधियों से हार का बदला लेने के लिए जाग गया है गोरखपुर - सीएम योगी

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन ने सोमवार को पिपराइच विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कर जनता से अपने पक्ष मे वोट डालने का अपील की. बता दें कि रवि किशन सीएम योगी अदित्यनाथ की सांसदीय सीट गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत करते भाजपा प्रत्याशी रवि किशन

By

Published : Apr 23, 2019, 5:07 AM IST

गोरखपुर: गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी और भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार रवि किशन ने सोमवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बातचीत में रवि किशन ने ईटीवी भारत के दर्शकों और मतदाताओं को विशेष संदेश दिया. रवि किशन ने कहा कि उपचुनाव में हार की जो पीड़ा है, उसी का बदला लेने का झलक गोरखपुर में दिखाई दे रही है. उनसे हार का बदला लेने के लिए गोरखपुर जाग गया है.

इस दौरान रवि किशन ने पीएम मोदी पर भोजपुरी में गाना सुनाने से पहले उन्होंने मोदी को बलवान और शेर बताते हुए शक्तिशाली एवं निस्वार्थ कहा. रवि किशन ने कहा कि पीएम मोदी चायवाले से एक प्रधानमंत्री बने हैं. उनके सुनदरता पर नजर न लगे, इसको लेकर उन्होंने इस पर गाना भी गाकर सुनाया.

ईटीवी भारत से बातचीत करते भाजपा प्रत्याशी रवि किशन

रवि किशन ने कहा कि गुरु गोरक्षनाथ पीठ की पावन धरा की सीट हमारे गुरु महराज योगी अदित्यनाथ की ऐतिहासिक जीत की सीट है. उपचुनाव में हार की जो पीड़ा है, उसी का बदला लेने का झलक गोरखपुर में दिखाई दे रही है. 2018 में सेंधमारी कर छलावे से इस सीट को जिन्होंने जीता था. उनसे हार का बदला लेने के लिए गोरखपुर जाग गया है. रवि किशन ने कहा कि इस बार पुर्वांचल सहित प्रदेश की 74 प्लस सीटों पर जीत दिलाने का हमारे मुख्यमंत्री ने जो प्रण लिया है, वही भारतीय जनता पार्टी और हिंदू युवा वाहिनी समेत कई संगठनों ने लिया है.

रवि किशन ने कहा कि पीएम मोदी का चुनाव राष्ट्र प्रेम और देश प्रेम का चुनाव है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ है. टुकड़े-टुकड़े करने वाले एक गैंग के खिलाफ है, जो इस देश में साजिश रच रहा है. रवि किशन ने कहा कि इन सबका जो झुंड आया पीएम मोदी को हराने के लिए, कृपया आप सब उसको पराजित करें. ये झुंड वंशवाद का और परिवारवाद का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details