उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: चौरी चौरा में अंत्योदय कार्ड धारकों को बांटा जा रहा मुफ्त राशन

21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. इसके लिए बुधवार और गुरुवार को चौरी चौरा तहसील क्षेत्र में अंत्योदय कार्ड धारकों को मुफ्त राशन का वितरण किया गया.

चौरी चौरा में अंत्योदय कार्ड धारकों को मुफ्त में राशन का वितरण .
चौरी चौरा में अंत्योदय कार्ड धारकों को मुफ्त में राशन का वितरण .

By

Published : Apr 3, 2020, 1:03 PM IST

गोरखपुर: लॉकडाउन के चलते गरीब असहायों और दिहाड़ी मजदूरों के लिए सरकार ने राज्य का खजाना खोला है. 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. इसके लिए बुधवार और गुरुवार को चौरी चौरा तहसील क्षेत्र में अंत्योदय कार्ड धारकों को मुफ्त में राशन वितरित किया गया.

गड़बड़झाला करने वाले कोटेदार को फटकार

लॉकडाउन के दौरान सरकारी गल्ले की दुकान पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बरतने के लिए उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता और तहसीलदार रत्नेश तिवारी ने सभी कोटेदारों को आदेश राशन वितरण से पूर्व जारी किया था. इसका सकारात्मक प्रभाव सरकारी राशन की दुकानों पर देखने को मिला. वहीं कुछ अंत्योदय कार्ड धारकों ने कोटेदारों पर तय मानक से कम अनाज देने का आरोप लगाया. इस बात से नाराज नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश गुप्ता ने कोटेदार को फटकार लगाई.

उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता ने बताया है कि क्षेत्र में सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन दिया जा रहा है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. हमारी मंशा है कि किसी भी पात्र को कोई समस्या न हो. इसलिए लगातार कोटदारों से बात की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details