गोरखपुर: राष्ट्र के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाग पंचमी के अवसर पर मंगलवार की रात्रि गोरखनाथ मंदिर के अपने निज निवास में भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया. पंडित पुरोहितों की मौजूदगी में उन्होंने दुग्धाभिशेक, जलाभिषेक करते हुए भगवान शिव की कामना की. अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने इससे पहले कुश्ती प्रतियोगिता के समापन अवसर में भाग लिया और विजेता पहलवानों को सम्मानित किया.
भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करते सीएम योगी इसके बाद गोरखपुर विश्वविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गुरु पूजन कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अहम भूमिका रही है. आपातकाल के दौर में संघ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. राम जन्मभूमि आंदोलन को चरम पर पहुंचाया. अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हो रहा है, तो इसमें भी संघ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. देश में चाहे जैसी भी चुनौती रही है, संघ अपनी भूमिका का निवर्हन करता आ रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की व्यवस्था सनातन व्यवस्था के अनुरूप संचालित हो, इस उद्देश्य को लेकर 1925 में विजयादशमी के दिन डॉ केशव बलिराम हेगड़ेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी. कुछ दिनों बाद संघ अपना शताब्दी वर्ष मनाएगा. अपनी इस यात्रा के दौरान संघ ने तमाम उतार-चढ़ाव देखे. बहुत कठिन चुनौतियों का सामना भी किया है. देश में जब कभी विपत्ति आई है तो स्वयंसेवक देशवासियों के साथ मजबूती से खड़े रहते हैं.
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में कल आएगी रोजगार की बहार, CM Yogi कार्यक्रम में होगें शामिल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दुनिया का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन
सीएम योगी ने कहा कि किसी के साथ बिना भेदभाव के काम करना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पद्धति है.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दुनिया का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन है. सबसे बड़ा आदर्श यह है कि संघ कभी सरकारी सहयोग नहीं लेता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने जिस तरह अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाई वह सामाजिक दायित्वों के निवर्हन का अनुकरणीय उदाहरण हैं. कोरोना काल में जो प्रवासी आए उनकी सहायता में स्वयंसेवक दिन-रात जुटे रहे. कोरोना पीड़ितों की स्वयंसेवकों ने अपनी परवाह किये बिना मदद की. अगर सरकारी व्यवस्था के बाद किसी ने कोरोना पीड़ितों की मदद की तो वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ है.
हर घर तिरंगा अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराएं
सीएम योगी ने कहा कि देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान में सबको अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में मनाना चाहिए. देश के बंटवारे को लेकर लोगों को कितनी पीड़ा हुई इसको याद करना चाहिए. उन्होंने गुरु पूजन कार्यक्रम की चर्चा करते कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में गुरु पूजन का विशेष महत्व है. गुरु का हम सबके जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है.
कार्यक्रम में मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक पृथ्वीराज सिंह और गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रो. राजेश सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य लोगों ने भगवा ध्वज को प्रणाम किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने गुरु दक्षिणा का अर्पण किया. बारी-बारी से लोगों ने गुरु दक्षिणा अर्पित की. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रार्थना से हुआ. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत संघचालक महेन्द्र अग्रवाल, आत्मा सिंह, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, उमेश शाही, बजरंग दल के दुर्गेश त्रिपाठी समेत कई लोग उपस्थित थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप