गोरखपुर: 28 मार्च 2023 यानी की मंगलवार को आकाश में दिखेगा दुर्लभ संयोग, होगी ग्रहों की परेड. जी हां हम बात कर रहे हैं प्लैनेट परेड की. अगर आप अंतरिक्ष में रुचि रखते हैं तो हो जाइए तैयार. क्योंकि, इस दिन पांच ग्रह एक सीध में नजर आने वाले हैं. इन्हें आप अपनी साधारण आंखों से भी देख सकते हैं. यह ग्रह सूर्यास्त के साथ ही दिखने शुरू हो जाएंगे. इनमें, बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और अरुण ग्रह को आप देख सकते हैं. यह एक ऐसा दुर्लभ संयोग है, जोकि किसी को भी आश्चर्य में डाल सकता है. इसीलिए अगर आप खगोल विज्ञान में रुचि रखते हैं तो आपको इसे जरूर देखना चाहिए.
वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला तारामंडल के खगोलविद अमर पाल सिंह ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि जैसे ही सूर्यास्त होने वाला हो आप पश्चिम दिशा की तरफ मुंह करके देखना शुरू कर दीजिए. ध्यान रहे कि आकाश साफ हो तभी आप ग्रहों को क्रमबद्ध तरीके से देख सकते हैं. अगर आपके पास कोई दूरबीन है तो आप और भी ज्यादा स्पष्ट रूप से देख सकते हैं. साधरण दिनों में दो या तीन ग्रहों को ही देख सकते हैं. लेकिन, इस बार आप चमकते चांद के साथ ही पांच ग्रहों की महा परेड को अपने घर से ही देख सकते हैं. लेकिन, अरुण ग्रह को साधारण आंखों से देखना मुश्किल होता है. अगर आपको इस खगोलीय घटना को विशेष तौर से देखना और इससे संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए, तब आप सीधे वीर बहादुर सिंह नक्षत्र शाला, तारामंडल गोरखपुर में जाकर भी विशेष प्रकार की खगोलीय दूरबीनों के माध्यम से भी निशुल्क लुत्फ उठा सकते हैं.