गोरखपुर: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक लोगों की रैंडम पूल टेस्टिंग कराई जा रही है. गोरखपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर पिछले 10 दिनों में एक निजी संस्था ने जिले में स्वास्थ्य मोबाइल यूनिट द्वारा लगभग 600 सौ से अधिक लोगों की कोविड 19 रैंडम पूल टेस्टिंग की है.
गोरखपुर: गांवों में मोबाइल यूनिट कर रही 'रैंडम पूल टेस्टिंग' - कोविड-19
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल यूनिट लोगों का सैंपल कलेक्ट कर रही है. चौरी चौरा तहसील क्षेत्र में अब तक कई लोगों का कोविड-19 का रैंडम पूल टेस्टिंग हो चुका है.
गांव-गांव जाकर हो रहा लोगों का टेस्ट
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नेशनल मोबाइल यूनिट की दो टीमों द्वारा जिले के अलग-अलग ब्लॉक में गांव-गांव जाकर लोगों का पूल टेस्ट कराया जा रहा है. गोरखपुर में इस समय दो मोबाइल यूनिट वैन चल रही हैं. एक टीम में कुल 5 सदस्य हैं, जिसमें डॉक्टर, फार्मा लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स के अलावा वाहन चालक सहित कुल पांच लोग हैं. ये लोग गांव-गांव जाकर लोगों का कोविड 19 का रैंडम पूल टेस्टिंग कर रहे है. चौरी चौरा तहसील क्षेत्र में अब तक कई लोगों की कोविड 19 का रैंडम पूल टेस्टिंग हो चुकी है.