गोरखपुर:"सेव द टाइगर" के ब्रांड एंबेसडर और फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि कहा कि विश्व में बाघों के लिए अगर सबसे सुरक्षित और बड़ा घर कहीं है तो वह भारत ही है. बाघों के लिए यहां अनुकूल माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. यही वजह है कि 2006 से लगातार इनकी संख्या देश में बढ़ रही है. बता दें कि हुड्डा को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर गोरखपुर में आयोजित विशेष कार्यशाला में आना था. लेकिन वह व्यक्तिगत रूप से नहीं आ सके, जिसके चलते उन्होंने ये वीडियो संदेश दिया है.
उन्होंने कहा कि सबसे पहले में सबसे मांफी मांगना चाहूंगा की मैं उपस्थित नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि आज बाघ दिवस है. बाघ का महत्व हमारी धरती के लिए सबसे बड़ा है. जहां बाघ है वह खुशहाली है, वहां का वातावरण बहुत दुरुस्त है. हमारा देश दुनिया के सबसे ज्यादा बाघों का घर हैं. ये हमारा राष्ट्रीय पशु भी है. इसे बचाने का सबसे ज्यादा अभियान हिंदूस्तान में चला है. उत्तर प्रदेश में चला है, जहां इतनी आबादी होने के बावजूद बाघों को बचाया जा रहा है, जो कि वन विभाग के अधिकारियों का हौसले वाला काम है.
यह भी पढ़ें-रानीपुर में बनेगा टाइगर रिजर्व पार्क: सीएम योगी