गोरखपुर: अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को रखेंगे. राम मंदिर निर्माण के लिए चले आंदोलन में गोरक्षपीठा हमेशा से ही आगे रहा है. यही वजह है कि जब अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी, उसके पहले से ही गोरक्ष पीठ परिसर में स्थित राम दरबार मंदिर में अखंड श्रीराम चरित्र मानस का पाठ शुरू हो गया है. यह पाठ 2 दिन से चल रहा है. इस कीर्तन की पूर्णाहुति तब दी जाएगी, जब अयोध्या में नींव रख दी जाएगी.
गोरखपुर: गोरक्षपीठ दरबार में चल रहा अखंड मानस का पाठ, राम मंदिर भूमि पूजन के बाद होगा संपन्न - गोरक्षपीठाधीश्वर
यूपी के गोरखपुर में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर गोरक्षपीठ के राम दरबार में अखंड रामचरितमानस का पाठ किया जा रहा है, जो 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन के बाद संपन्न होगा.
उन्होंने बताया कि ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ ने अयोध्या आंदोलन को आगे बढ़ाया, तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के निर्माण के उस स्वर्णिम दिन तक इसे पहुंचाकर अंजाम तक पहुंचाया है. आह्वान के अनुसार सभी धार्मिक स्थलों पर धार्मिक कार्य दीपोत्सव सहित अन्य अनुष्ठानों को करके अपनी खुशियों को जाहिर किया जा रहा है. उसी क्रम में गोरखनाथ मंदिर के राम दरबार में भी अखंड श्रीरामचरितमानस का पाठ चल रहा है, जो 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नींव रखी जाने के बाद संपन्न होगा.