उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा; योगी को मुख्यमंत्री के रूप में नहीं मिला निमंत्रण, धर्माचार्य बनकर जाएंगे - प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण

Ram Mandir Invitation: सीएम योगी धर्माचार्य के रूप में गोरक्ष पीठाधीश्वर हैं. उनको श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की तरफ से गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में निमंत्रण पत्र सौंपा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 9:31 AM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला है. ये निमंत्रण उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक धर्माचार्य के रूप में दिया गया है. रविवार की रात विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष प्रांत के पदाधिकारियों ने गोरखनाथ मंदिर में गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ महाराज को 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण पत्र दिया.

निमंत्रण पत्र देने वालों में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री नागेंद्र सिंह, प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी, विशेष संपर्क प्रमुख डॉ. डीके सिंह शामिल रहे. प्रांत मंत्री नागेंद्र कुंवर सिंह ने बताया कि इस समय विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष प्रांत में निवास करने वाले, सभी धर्माचार्य को 22 जनवरी का निमंत्रण पत्र दिया जा रहा है. जिसमें धर्माचार्य के रूप में गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ महाराज भी सम्मिलित हैं. उनको श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की तरफ से निमंत्रण पत्र सौंपा गया है.

उसी क्रम में अब हम लोग सभी धर्माचार्य को निमंत्रण देंगे, जिसमें गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ, कालीबाड़ी के महंत रवींद्र दास महाराज, दिव्य ज्योति जागृती संस्थान के स्वामी अर्जुनानंद महाराज एवं किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी को निमंत्रण पत्र दिया जाएगा. निमंत्रण पत्र देने के बाद प्रांत प्रचार प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि योगी ने प्रांत में चल रहे कार्यक्रमों के विषय में भी जानकारी ली. उन्होंने 22 तारीख को मंदिरों को केंद्र बनाकर कार्यक्रम करने को कहा. उन्होंने 22 तारीख के बाद लोग सपरिवार अयोध्या जाएं ऐसा लोगों से आग्रह करने को भी कहा.

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर में लहराएगा अहमदाबाद का 44 फीट का ध्वजस्तंभ, 5500 किलोग्राम वजन है

ABOUT THE AUTHOR

...view details