गोरखपुर:सरकार की मंशा के अनुरुप 'स्वच्छ रहेगा इंडिया तभी बढ़ेगा इंडिया' के मद्देनजर नगर पंचायत सहजनवां में लोगों को स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. सोमवार को नगर अधिशासी अधिकारी पूजा सिंह परिहार और नगर अध्यक्ष सुमन सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता रैली निकाली गई. रैली नगर पंचायत कार्यालय से शुरू होकर नगर बाजार, स्टेशन, तहसील, थाना चौराहा होते हुए नगर पंचायत, पोखरे वार्ड नं 9 पर जाकर समाप्त हुई.
गोरखपुरः रैली निकाल स्वच्छता के प्रति किया लोगों को जागरूक - cleanness rally in gorakhpur
गोरखपुर में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के तत्वावधान में सोमवार को रैली निकाली गई. रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया.
रैली में नगर पंचायत के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे. सभी के हाथों में स्वच्छता से संबंधित लिखे स्लोगन की तख्तियां दिखी. जिसपर हरियाली को बचाना है, प्लास्टिक को हटाना है'. प्लास्टिक हटाओ जीवन बचाव, पर्यावरण की रक्षा देश की रक्षा, जैसे कई स्लोगन लिखे थे. इस दौरान पूजा सिंह परिहार, सुमन सिंह और नागेंद्र सिंह ने आम जनमानस से स्वच्छ वातावरण अपनाने और प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीसी अवधेश शुक्ल, राजनाथ यादव, लक्ष्मण, अखिलेन्द्र, सभासद गिरीश यादव, सी पी सिंह, मनोज जैशवाल, हरिकिशुन उर्फ बिचारे, यशवंत कुमार समेत नगरकर्मी उपस्थित रहे.